पूरे भारत में आज का दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता हैं. आज ही के दिन त्रेतायुग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने रावण का वध किया था.उसी के उपलक्ष्य में हरेक साल भारत के कोने कोने में इसे विजयादशमी के रूप में मनाया जाता हैं जो नवरात्र के नवमी के अगले दिन पड़ता हैं.
उसी उपलक्ष्य में बक्सर के किला मैदान में भी आज रावण का पुतला दहन हुआ जिसके साक्षी लगभग पचास हजार लोग बने .चुकी मौसम भी अपने रफ्तार में था लेकिन लोगो की आस्था के सामने उसे भी नतमस्तक होना पड़ा. हालांकि बारिश होने से जमीन गीली और कीचड़ होने से लोगो को आने जाने में परेशानी हुई लेकिन प्रसाशन के द्वारा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा गया था और हरेक जगह पर पुलिस की व्यवस्था देखने को मिली जिससे किसी प्रकार की कोई छति न हो .
एकतरफ रामलीला के मंच पर रामलीला का भी मंचन हो रहा था जो कई दिनों से जारी हैं लोग रावण और कुंभकर्ण वध देखकर मंत्रमुग्ध हो गए .इसका अयोजन हरेक साल गाजे बाजे के साथ रामलीला समिति और प्रशासन के सहयोग से सम्पन्न होता हैं.
वही आज केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित थे और उन्होंने इस जनसैलाब को देखकर कहा कि लोगो को आस्था में विश्वास बढ़ा हैं और आज का दिन हमसब के लिए एक विशेष दिन हैं जो बहुत कुछ सिखाता हैं. मंच पर बक्सर डीएम अमन समीर,एसपी नीरज कुमार सिंह, डीडीसी महेंद्र पाल,अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य लोगो मे आरएसएस के कार्यकर्ता, रामलीला समिति के सदस्य सहित समाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी मिथलेश पाठक ,सजय सिंह,सुरेश संगम सहित अन्य लोग मौजूद थे.