मशहूर निर्माता निर्देशक सावन कुमार का आज निधन हो गया. वे कई दिनों से मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे.
सौतन, प्यार की जीत, सौतन की बेटी, सनम बेवफा, बेवफा से वफा ,साजन बिना सुहागन जैसी कई फिल्मों को उन्होंने निर्देशित किया था. उनकी पहली फ़िल्म ‘गोमती के किनारे’ थी, जो मीना कुमारी के करियर की आखि़री रिलीज़ हुई फ़िल्म भी थीं जो उस समय की बॉक्स ऑफिस की स्टार मूवी बनी थी.
गीतकार के रूप में भी अपना परिचय दे चुके हैं
वे एक नामचीन गीतकार भी थे जिन्होंने ..’शायद मेरी शादी का ख़याल, ‘जिंदगी प्यार का गीत है’, ‘हम भूल गए रे तेरा प्यार’, ‘बरखा रानी ज़रा जमके बरसो., ‘सासु तीरथ ससुरा तीरथ., ‘मुझे अल्लाह की कसम.’, चूड़ी मज़ा न देगी..’, ‘मेरी जान चली अनजानी डगर. जैसे कई मशहूर गीत सावन कुमार टाक के रह चुके हैं.इनके गीतों युवाओं में भी उतना ही प्रचलित था जितना ओल्ड एज वालो में.
उनके द्वारा कई गीत रोमांटिक तो कुछ भक्ति तो उन्होंने कई गीत अपनी पत्नी और मशहूर संगीतकार उषा खन्ना के लिए भी लिखे.वो अपने जमाने की एक अच्छी संगीतकार थी।