आज बक्सर में एक श्रद्धांजलि सभा आए उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू में हमारा हक हैं और हम उसे लेकर रहेंगे. उन्होंने बताया कि आज पार्टी को यहा तक पहुंचाने में मैन अपना खून पसीना बहाया हैं .
जब उनसे पूछा गया कि क्या राजद और जदयू का गठबंधन भी इस नाराजगी का कारण हैं तो उसके जबाब में उन्होंने बताया कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि राजद के साथ बिहार में सरकार चलना कितना मुश्किल है यह कहने वाली बात नही यह जगजाहिर हैं .आगे उन्होंने पार्टी से निकाले जाने वाली बात पर बताया कि यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मैं कोई गाजर मूली नही हूँ कि उखाड़ के कोई फेक देगा.
हालांकि इस बयान के बाद जदयू या महागठबंधन के किसी भी नेता का अभी कोई बयान नही आया हैं और आगे देखने वाली बात होगी कि पार्टी का अगला कदम क्या होगा .