[ बक्सर] पिछले दिनों रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर मंदिर से चोरों ने दान पेटी को तोड़कर करीब एक लाख रुपये की चोरी की थी साथ ही मां दुर्गा और पार्वती के सोने की बनी आंख को भी निकाल लिया था जिसकी तलाश में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और इस अपराध में शामिल चोरों को पकड़ लिया है.
अपने प्रेसवार्ता में बक्सर सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि कल पुराना भोजपुर स्थित काली माता के मंदिर में एक चोर चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. जिसको नया भोजपुर थाना के द्वारा जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम सुनील साह, पिता- किशुन साह, ग्राम -नगपूरा ,थाना-सिमरी,जिला-बक्सर बताया.पुलिस की पूछताछ में आगे उसने बताया कि जो रामेश्वर नाथ मंदिर में चोरी हुई थी उसमें भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि चोरी हुई सोने की आंख को शाहपुर(जिला भोजपुर) के एक ज्वेलरी दुकानदार प्रदीप कुमार गुप्ता को बेचा हैं .जब बक्सर पुलिस के द्वारा उस दुकान पर छापेमारी की गई तो वहाँ से रामेश्वरम मंदिर से चोरी की गई आंख के साथ अन्य समानो की बरामदगी हुई. इस बाबत पुलिस ने नया भोजपुर थाने में केस दर्ज कर आगे की करवाई में लग गई हैं.
गिरफ्तार चोरो में सुनील साह , धर्मेंद्र चौधरी और प्रदीप कुमार गुप्ता मुख्य हैं. इनके पास से ग्रील तोड़ने वाला लोहे का डाई ,30 एमएम लोहे की छड़ से बना छेनी, लिंक कंपनी का एक बड़ा और छोटा ताला, एक पीतल की घंटी एक पीतल का दिया ,एक तांबे का पुराना लोटा सोने की बनी मूर्ति की छ:आंख बरामद किया गया हालांकि दानपेटी से चोरी गए रुपए नहीं मिले हैं.
इन चोरों को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से नया भोजपुर प्रभारी अमरेश कुमार, पारसनाथ प्रसाद, अजय कुमार पांडे और सशस्त्र बल शामिल हैं.
अपने प्रेस वार्ता में डीएसपी गोरख राम ने बताया कि ऐसी घटना भविष्य में फिर घटित न हो इसके लिए पुलिस सदैव तत्पर हैं.