बक्सर के प्रसिद्ध रामरेखा घाट स्थित भगवान राम के द्वारा स्थापित रामेश्वर मंदिर में चोरों के द्वारा एक बड़े घटना को अंजाम दिया गया है। आज करीब 3 बजे सुबह मंदिर स्थित दानपेटी को तोड़कर करीब 1लाख रुपये से ऊपर की चोरी की गई तथा मंदिर स्थित माँ दुर्गा एवम पार्वती के लगे सोने की आंख को भी चोरों ने निकाल लिया हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं जिसकी जाँच पुलिस के द्वारा जारी हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली हैं।
आपको बताते चलें कि बक्सर के रामरेखा घाट स्थित यह प्रसिद्ध शिवलिंग भगवान राम के द्वारा त्रेतायुग में ताड़का वध के बाद स्थापित किया गया था जो रामेश्वर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हुआ। यहाँ सालोभर भारत भर से भक्तों का आना जाना लगा रहता हैं।
मंदिर प्रबंधक समिति के द्वारा बताया गया कि सावन बीतने के बाद दानपेटी को अभी तक खोला नही गया था। उन्होंने बताया कि इसमें दान से मिले करीब एक लाख से उपर रुपया होंगा, साथ ही चोरों ने मंदिर प्रांगण में स्थापित दुर्गा जी और पार्वती जी की मूर्तियों से उनके आंख जो सोने के बने थे चोरों के द्वारा उसे भी उखाड़ कर चुरा लिया गया। करीब साढ़े चार बजे जब मंदिर के पुजारी वहाँ पहुँचे तो यह घटना देखकर अचंभित हो गए और लोगो को उनके द्वारा इस घटना की सूचना दी गई । हालांकि अभी तक कोई पकड़ा नही गया है । पुलिस के द्वारा इसकी छानबीन जारी हैं।