कुछ दिन पहले बक्सर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत नदाव गांव की रहने वाली निःसन्तान विधवा गिरजा देवी पति-स्व.जोमधारी दुबे की लगभग साढ़े चार बीघा जमीन वही के रहनेवाले पड़ोसी अरविंद कुमार सिंह पिता -मदन सिंह ने अपने नाम से धोखाधड़ी और पेंशन बनवाने के नाम पर इनसे लिखवा लिया जिसकी जानकारी इन्हें बाद में मिली.ततपश्चात इनके द्वारा डीएम और एसपी से गुहार लगाया जिसके बाद इस धोखाधड़ी में संलिप्त अरविंद कुमार सिंह के अलावे 5 लोगो पर एफआईआर दर्ज कराया गया जिसकी जांच की गई.
करीब डेढ़ महीने बीतने के बाद जब इनलोगो की गिफ्तारी नही हुई तब पीड़िता ने पुनः एसपी नीरज कुमार सिंह और डीएसपी गोरख राम से गुहार लगायी जिसपर इनके द्वारा कारवाई का आश्वासन दिया गया. ततपश्चात मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने आदेश का पालन करते हुए आज मुख्य आरोपी अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी भी इस केस के और आरोपी फरार हैं .हालांकि अमित कुमार ने बताया कि उनकी भी गिरफ्तार की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी.
आगे देखना होगा कि पीड़िता को न्याय कब मिलता हैं हालांकि इस केस में कार्यवाही जारी हैं.