अपराधियों के हौसले आजकल बुलन्दी पर हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण आज सुनने को मिला .बक्सर के स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर आ रहे रिटायर्ड पुलिसकर्मी काशीनाथ सिंह ग्राम कुशलपुर से करीब तीन लाख रुपए बाइकसवार अपराधियों ने लूट लिया हालांकि वारदात कैमरे में कैद हो गई हैं और पुलिस जांच में जुटी हैं.
चुकी यह घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर घटित हुई हैं .यह वारदात कोई नई नही हैं ऐसी कई घटनाएं आए दिनों घटित होती रही हैं जो सुशासन पर सवाल खड़ा करती हैं.
हालांकि पुलिस दावा कर रही हैं कि अपराधी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे .करवाई जारी हैं तथा उस एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं.