बिहार में विकास को गति देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं जिसमें मुख्य रूप से सात निश्चय योजना हैं जिसकी शुरुआत 2015 में की गई .इस योजना के तहत आर्थिक हल युवा को बल,आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार,हर घर बिजली लगातार,घर तक पक्की गली नालियां,शौचालय निर्माण घर का सम्मान,अवसर बढ़े आगे पढ़ें; जैसे कार्यो को सरकार के द्वारा बिहार के स्वर्णिम विकास के लिए समर्पित किया गया.आज इस सफलतम योजना से पूरा बिहार लाभान्वित हो रहा हैं जो आज धरातल पर दिखाई भी दे रहा हैं.
इसी कड़ी में आज सिविल सेवा दिवस के सुअवसर पर पटना में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों सहित सभी जिलों के जिलाधिकारी भी मौजूद थे. जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा चल रही इस सात निश्चय योजना को सफलतापूर्वक संचालन और धरातल पर सफल क्रियान्वयन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तो वही उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बक्सर का द्वितीय स्थान रहा, जिसके लिए बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया.
पूरे बिहार में बक्सर जिले का नाम रौशन करने और इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इसका श्रेय अपने सहकर्मियों सहित सभी जिलेवासियों को दिया हैं.
वाकई आज बक्सर जिले के लिए यह एक गौरव का क्षण हैं जिससे जिलावासियों को गर्व महसूस हो रहा हैं.