बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में पुलिस तिरंगा थामे एक छात्र पर बेरहमी से लाठियां बरसाई जा रही है.जिसमें पटना एडीएम के.के.सिंह अपने हाथ मे लाठी लेकर एक गिरे हुए छात्र को बेरहमी से मारते हुए नजर आ रहे हैं.
छात्रों की बेरहमी से पिटाई के मामले पर पटना के ज़िलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की है. उन्होंने कहा, “एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हाथ में तिरंगा लिए एक छात्र को पीटा गया है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. विस्तृत जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद हम दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे.”
पटना के मशहूर डाक बंगला चौराहा पर CTET-STET के हज़ारों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार तत्काल प्रभाव से सातवें चरण के लिए विज्ञप्ति जारी करे.
वहीं मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हम यही सारे छात्रों से अपील करेंगे कि आप थोड़ा धैर्य रखिए. हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं. हमारी तो लड़ाई ही रोज़गार और नौकरी को लेकर रही है. नई महागठबंधन की जो सरकार बनी है, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार जी कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “सरकार ने 15 अगस्त को ये घोषणा कर दी कि 10 लाख नौकरी और उसके अलावा भी रोज़गार की व्यवस्था करके उसे 20 लाख तक पहुँचाएँगे. ये साफ़ है कि. लोगों को नौकरियाँ और रोज़गार दोनों मिलेंगे. अभ्यर्थियों से प्रार्थना है कि ये आपकी सरकार है, जनता की सरकार है, ग़रीब की सरकार है. इस दिशा में हम लोग काम करेंगे.”
वही बीजेपी ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह छात्रों के साथ सरकार घोर अन्याय कर रही हैं और नौकरी का झांसा देकर उनको धोखा दिया जा रहा है.