बक्सर में चल रहे सनातन संस्कृति समागम के आज तीसरे दिन भाष्कराचार्य अनन्त श्री विभूषित त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में विधवत जलयात्रा के साथ श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ की शुरुआत हो गई हैं.
इस जलयात्रा में हाथी, ऊँट, घोड़ों के साथ हजारों की संख्या श्रद्धालुओं ने करीब 25 किमी की दूरी तय करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर गंगाजल से भरे कलश लेकर पहुँचे. आज से ही यज्ञस्थल पर अनन्ताचार्य जी महाराज के द्वारा विधवत श्रीमद्भागवत पुराण कथा की शरुआत भी हुई.
आज भजन सन्ध्या में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल अपनी प्रस्तुति देंगी. नौ दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में कल प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी प्रस्तुति से लोगो को मोहित किया था.