बक्सर में चल रहे सनातन संस्कृति समागम के पांचवे दिन संस्कृतिक कार्यक्रम में भक्ति रॉक सान्ग गायक बाबा हंसराज रघुवंशी ने अपने और दर्शकों के आवाज से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया और हर हर महादेव के जयकारों का जयघोष तबतक होता रहा जबतक की कार्यक्रम समापन की घोषणा नही हो गई..
सनातन संस्कृति कार्यक्रम जिसमें परम् पूजनीय जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भी आयोजन हुआ है जिसमे हरेक रोज लगभग हजारो की संख्या में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.
यह सनातन संस्कृति कार्यक्रम 15 नवंबर को सम्पन्न होगा इसी दिन देश के कई राज्यों से नामचीन हस्तियों के भी आगमन सुनिश्चित है जिसमें मुख्य रूप से आकर्षण का चेहरा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे.