आज बक्सर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शाहाबाद के डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने समीक्षात्मक बैठक की ,जिसमे बक्सर के पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।
मीडिया से बात करते हुए डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि आगामी रामनवमी को मद्देनजर रखते हुए आज समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें अशांति फैलाने वाले सभी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और हरेक चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रहेंगे जिससे कोई समस्या उत्पन्न न हो.
साथ ही सभी उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश भी दिया कि शराब की तस्करी के साथ-साथ किसी प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी और शराबियों पर कड़ी नजर रखी जाए .