मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र की प्रथम कर्मभूमि और शिक्षा स्थली बक्सर जहां पर सतयुग में भगवान वामन तो त्रेतायुग में भगवान श्रीराम और द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण से सम्बंध स्थापित कर चुकी यह भूमि जिसका पौराणिक महत्व वेद और पुराणों में अपने अपने रूपों में वर्णित है जिसकी महानता का बखान करते आज कथावाचक भी नही थकते उसी भूमि पर बड़ी से बड़ी सनातन संस्कृति और परंपरा से जुड़ी हस्तियों का आगमन होने जा रहा है. जिसमे देश के कोने कोने से लोग पधार रहे.
कल से श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ की शुरुआत महान मनीषी संत अनन्त श्री विभूषित श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य पूज्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में होना सुनिश्चित हुआ है .इस नव दिवसीय संत समागम में पद्मविभूषण से सम्मानित स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी की नौ दिन की रामकथा होगी तो वही सात नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय संत सम्मेलन जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत होंगे .
नौ दिवसीय कार्यक्रम में रोज संध्या 6 बजे से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गायकों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन होगा जिसमें मुख्य रूप से कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल, मैथली ठाकुर, मनोज तिवारी,देवी,पवन सिंह, खेसारी लाल यादव,रविकिशन, शारदा सिन्हा,हंसराज, इत्यादि होंगे.
15 नवंबर को समापन कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विशसरमा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साथ मे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस,गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान, जम्मु कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इत्यादि लोग शिरकत करेंगे.
आपको बताते चले कि इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षणकर्ता लक्ष्मीप्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज हैं तो वही मूर्त रूप देने में बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की भी भूमिका अहम हैं जिनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम हो रहा हैं.