भारत के जानेमाने प्रतिष्ठित शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का मुंबई के ब्रिज कैडी हॉस्पिटल में निधन हो गया ,वे 62 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह ही स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था,जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया हैं।
भारत के वारेन बफेट कहे जानेवाले झुनझुनवाला की इसी महीने अकाशा एयरलाइन्स(Akasa Airlines)ने उड़ान भरी थी। कुछ दिनों से उनकी सेहत खराब चल रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने टिवीट में लिखा हैं कि-
“राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मज़ाकिया और पैनी नज़र रखने वाले शख्स थे,आर्थिक जगत में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं”
आइए जानते हैं आखिर कौन थे राकेश झुनझुनवाला-:
इनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ और ये मुम्बई में पले बढ़े ।उनके पिता एक आयकर अधिकारी थे ।स्टॉक मार्केट में निवेश करने का उनका रुझान किशोरावस्था में ही शुरू हो गया था। ऐसा कहा जाता हैं कि उनके पिता इस बात पर ध्यान देने के लिए कहते थे कि कैसे दिनभर की खबरों और घटनाओं का असर शेयर बाजार पर पड़ता हैं। इनकी पढ़ाई सिडनहैम कालेज में हुई उसी समय से यानि 1985 से ही उन्होंने शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू कर दिया था। चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने पिता से शेयर बाजार में निवेश करने के अपने इरादे जाहिर किए तो उनके पिता ने उनसे साफ कहा कि वो उनसे और अपने मित्रों से पैसे नही मांगे।
बताया जाता हैं राकेश झुनझुनवाला ने 5000 रुपये की एक छोटी सी पूंजी से निवेश करना शुरू किया और जानीमानी पत्रिका फोब्स के मुताबिक उनकी पूरी संपत्ति 6 अरब डॉलर यानि कुल संपत्ति करीब 45328 करोड़ रुपये हो गई हैं। फोब्स के मुताबिक उनकी सबसे बड़ी मूल्यवान सूचिबद्ध होल्डिंग टाइटन हैं जो टाटा समूह का हिस्सा हैं। झुनझुनवाला की स्टार हेल्थ इंश्योरेंस,मेट्रो ब्रांड्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक जैसी निजी कम्पनियों में भी हिस्सेदारी हैं। साल 1986 में झुनझुनवाला ने एक कम्पनी के 5000 शेयर्स खरीदे ।उन्होंने यह शेयर 43 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे लेकिन तीन महीनों में ही एक शेयर की कीमत लगभग 143 रुपये हो गई। इतनी जल्दी अपने निवेश को तीन गुने से भी ज्यादा कर लेना झुनझुनवाला के लिए कामयाबी की पहली सीढ़ी चढ़ने जैसा था।
झुनझुनवाला समय समय पर विवादों में भी रहे हैं इसी साल जुलाई में राकेश झुनझुनवाला उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला और आठ अन्य व्यक्तियों ने एप्टेक लिमटेड के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग(insider trading) से जुड़े एक मामले में 37 करोड़ से भी ऊपर की राशि का भुगतान किया।इस राशि मे सेटलमेंट शुल्क गलत तरीके से अर्जित लाभ का भुगतान और ब्याज भी शामिल था। इनसाइडर ट्रेडिंग व्यापार करने का एक ऐसा जरिया हैं जिसमें गोपनीय जानकारी के ज़रिए अपने फायदे के लिए शेयर मार्केट में व्यापार किया जाता हैं। यह ऐसा पहला मामला नही था ,एक दूसरे मामले में सेबी ने 2018 में एक अन्य कम्पनी में संदिग्ध अंदरूनी व्यापार के लिए पूछताछ की थी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
राकेश झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता हैं कि वो पारस जैसे गुण वाले व्यक्ति थे यानि वो जिस चीज़ को छूते वो सोना बन जाती । इनसे फ़िल्म इंडस्ट्री भी अछूती नही रही , ये की एन्ड का,इंग्लिश विंग्लिश, शमिताभ जैसी फ़िल्मो के निर्माता भी रह चुके हैं।