आज बक्सर के गोलम्बर स्थित मां दुर्गा के पूजा पंडाल में स्थापित मूर्ति के सामने बैठकर बक्सर एसपी शुभम आर्य ने पूजा अर्चना की साथ ही बक्सर की सुख शांति और समृद्धि की कामना भी की। अभी नवरात्र का पर्व चल रहा हैं जिसको लेकर श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास के माहौल बना हुआ है आज सप्तमी के सुअवसर पर माँ दुर्गे के मूर्ति का पट मंत्रोच्चारण से खोल दिया गया जिसका दर्शन लाभ अब श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा।यह कार्यक्रम दशमी तक चलेगा और बक्सर के ऎतिहासिक किला मैदान में रावण फहन के साथ संपन्न हो जाएगा। नवरात्र को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा कड़े प्रबंध किए गए हैं जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत या समस्या का सामना न करना पड़े। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी के साथ सादे लिबास में पुलिस की व्यवस्था और कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया हैं ।गाड़ियों को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का भी रोडमैप तैयार किया गया है जिसको मद्देनजर रखते हुए कोई समस्या आवागमन में उत्तपन्न न हो इसका ख्याल रखा गया हैं।