आज बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. यह सफलता तब मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर डेरा गांव में अपराधियों की आने की सूचना मिली .तत्पश्चात बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने एक टीम गठित की. साथ ही थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों के साथ सूचना का सत्यापन और आवश्यक कर्रवाई हेतु कल करीब 7 बजे शाम को गाड़ियों की चेकिंग के साथ निगरानी शुरू की गई .कुछ ही समय बाद एक मोटरसाइकिल जिसपर दो लोग सवार थे जिसको पुलिस के द्वारा अपने घेरे में ले लिया गया और पूछताछ शुरू की गई. जिसमें एक ने अपना नाम अजय कुमार पांडे ,गांव -घरारी,राजपुर बताया जबकि दूसरे ने अपना नाम-मायाशंकर राम ,पता – नया अशोक नगर ,दिल्ली बताया परंतु स्थानीय लोगों के पहचान के बाद ये अपना नाम मुन्ना राजभर,पिता-स्व.खरपतु राजभर,गांव -इटावा ,राजपुर,बक्सर बताया.
इनदोनो के पास से .315 बोर का 2 देशी कट्टा,14 जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल के साथ मायाशंकर राम के नाम का एक आधार कार्ड तथा एक एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है.
पुलिस के पूछताछ के बाद मुन्ना राजभर ने बताया कि वह अपने भाई सुरेश राजभर के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अपने पहचान को छुपाने के लिए उसने नाम बदलकर दूसरा आधार कार्ड बनवाया था.
एसपी ने बताया कि पूर्व में इनके द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश में कई हत्याओ को अंजाम दिया गया हैं तथा सभी कांडों में ये फरार थे.साथ ही इनके द्वारा कई लोगो से रंगदारी भी मांगी जाती थी.
हालांकि एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इनको कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा और कोर्ट से पुनः रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी.
छापामारी टीम में बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम,यूसुफ अंसारी ,थानाध्यक्ष राजपुर,राजेश मालाकार ,डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार,कृष्णा सिंह,उमाशंकर गुप्ता इत्यादि पुलिसकर्मी शामिल थे.