आस्था का महापर्व छठ जो आज खरना यानि नहाय खाय के साथ शुरू हो गया हैं पहला अर्घ्य कल 30 अक्टूबर को तथा दूसरा 31 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान आदित्य यानि सूर्य देवता को अर्पित किया जाएगा.
चूंकि गंगा में कुछ दिन पहले पानी मे बढ़ोतरी के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए थे लेकिन अब पानी घट जाने से घाटों पर दलदल जैसी स्थिति बन गई हैं.छठ पर्व जिसमें गंगा के किनारे ही छठ किया जाता हैं .इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हैं जिससे कोई घटना न घटित हो. इसको देखते बक्सर डीएम अमन समीर ,एसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कई बार घाटों का निरीक्षण किया और साफ -सफाई के साथ छठ व्रतियों को कोई समस्या न हो इसके लिए सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देशित भी किया हैं.
घाट पर दलदल और पानी ज्यादा होने की समस्या को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम के गोताखोर और अन्य सदस्य कोई घटना घटित न हो इसके लिए पैनी नजर रखेंगे. साथ ही बक्सर नगर के सभी चिन्हित घाटों पर प्रशासन के लोग भी मौजूद रहेंगे.