लोकसभा चुनाव अब नजदीक आते जा रहा हैं जिसमें अब कुछ ही समय शेष बचा हुआ हैं .इस चुनाव के मद्देनजर नए चेहरे भी अब मैदान में दिखने लगे हैं. बक्सर के रहने वाले प्रसिद्ध व्यवसायी एवम समाजसेवी मिथलेश पाठक ने आज यह ऐलान कर दिया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहेंगे, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.
आज बक्सर में उनके द्वारा विशाल मोटरसाइकिल महारैली का आयोजन किया गया जिसमें बक्सर के हज़ारों युवाओ ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर इनके महारैली को सफल बनाया.उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज बक्सर की स्थिति ठीक नही हैं जहाँ बक्सर का स्थान स्वच्छता के मामले में निचले पायदान पर हैं तो वही अस्पताल, रोड, नली,गली ,शिक्षा और युवाओ के लिए बक्सर में कोई रोजगार का साधन उपलब्ध नहीं हैं साथ ही धार्मिक स्थल होने के नाते बक्सर का कुछ भी ऐसा विकास नही हो पाया जिससे बक्सर को धार्मिक रूप में अलग पहचान मिल सके और साथ ही पर्यटन का विकास हो जबकि यह एक प्रतिनिधि के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए .आगे उन्होंने बताया कि अगर समाज का समर्थन हमे मिलता है तो अपना बक्सर पूरे देश मे अपनी एक अलग पहचान के रूप में देखा जाएगा .
यह महारैली किला मैदान होते हुए पीपी रोड, मेन रोड, गोलम्बर पर इनके द्वारा जनसभा को सम्बोधित किया गया और सभी युवाओ और बक्सर वासियों को इस सफलतम आयोजन के लिए आभार प्रकट किया गया .