बक्सर के ब्रह्मपुर स्थित गायघाट गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है .जहाँ बेटा नहीं होने से परेशान मां ने अपनी बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया .हालांकि पुलिस अभी जांच में जुटी है मृत बच्चियों की उम्र 11 साल 8 साल और 6 साल बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी महिला गाय घाट निवासी सुनील यादव की पत्नी पिंकी देवी हैं ससुरालवालों के अनुसार बच्चियों को जहर देकर मारा गया है, क्योंकि मृत बच्चियों का शरीर काला दिख रहा था. लेकिन जब आरोपी महिला से पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उसने गला दबाकर मारने की बात स्वीकार की.
इस घटना की जानकारी देते हुए आरोपी महिला की सास हिरामुनी देवी ने बताया कि, देर रात घर में पुत्र उत्सव चल रहा था. आरोपी अपने पुत्रियों को खाना खिलाकर घर में चली गई. सुबह जब देर तक तीनो बच्चियां रूम से बाहर नहीं निकली तो उन्हें जगाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य गए, लेकिन वह तीनों मरी पड़ी थी, उनके चेहरे काले पड़ गए थे. ऐसा लग रहा था कि खाना में कुछ मिलाकर खिला गया है. उसकी बहू घर पर नहीं थी. जब उसके मायके में फोन किया गया तो वह वहां भी नहीं थी, खोजबीन के बाद पता चला कि वह थाने में है. घर में 2 दरवाजा है, दूसरे दरवाजे से हत्या करने के बाद वह कब घर से बाहर चली गई किसी को जानकारी नहीं हुई.
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि, एक मां ने अपने तीन मासूम पुत्रियों की हत्या की है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है.