भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे तीन वन डे मैचो की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने दस विकेट से जीत लिया हैं।
जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था जिसको भारत ने बिना विकेट खोए 31 वे ओवर में जीत हासिल कर लिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में शुभमन गिल और शिखर धवन की जोड़ी ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की । शिखर धवन ने 81 रन और शुभमन गिल ने 82 रन बनाकर नाबाद रहे ।इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
सीरीज का दूसरा मैंच इसी स्टेडियम पर शनिवार को खेला जाएगा।