बिहार के चर्चित बाहुबली नेता आंनद मोहन और साथ में उनकी पत्नी लवली आनंद आज बक्सर पहुँचे हालाँकि यह पार्टी स्तरीय कार्यक्रम नही था बल्कि अपने समर्थकों से रूबरू होने के लिए उनके बीच आज उनकी उपस्थिति थी. इस कार्यक्रम में सभी पार्टियों के नेता जो उनके समर्थक रह चुके हैं वो उपस्थित थे.
कार्यक्रम के बीच मे ही समर्थक आपस मे भीड़ गए चूँकि मामला दिवंगत पूर्व सांसद एवं डुमरांव महाराज स्व.कमल सिंह की मूर्ति का अनावरण को लेकर हुआ ; कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब महाराजा का निधन हुआ था तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की थी कि इनकी मूर्ति की अनावरण डुमरांव में किया जाएगा लेकिन आज तक यह संभव नहीं हो पाया ऐसा उनका कहना था हालांकि इस हंगामे को खुद आनंद मोहन ने बीच बचाव कर शांत कराया और अश्वासन दिया कि इस बात को सरकार तक पहुचाया जाएगा.
आगे अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि अब राजनीति जातिवादी नही रह गई हैं हमे इसपर समग्रता से सोचने की जरूरत हैं जिससे बिहार को विकसित किया जा सके. इसके लिए हमे किसी मुकाम तक पहुंचना पड़े तो हम चूकेंगे नही क्योंकि हम क्षत्रिय हैं और हमारे प्रेणास्त्रोत भगवान राम ,महाराणा प्रताप, वीर कुंवर सिंह हैं जिन्होंने अपने क्षत्रिय धर्म का पालन किया था. आगे उन्होंने बिहार में हो रही राजनीति पर भी खूब तंज कसे और कहा कि बिहार आज भी विकास की राह देख रहा हैं जिसमें धार देने की जरूरत हैं और इसके लिए हमे एकजुट होकर ,सबको साथ लेकर आगे चल होगा.ok