आज बक्सर स्थित कृतपुरा में एस एस कॉन्वेंट स्कूल(S S CONVENT SCHOOL)बक्सर के वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बक्सर डीएम अमन समीर ,विशिष्ठ अतिथि एसपी नीरज कुमार सिंह एवं भोजपुरी गायक गोपाल राय के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ।
बक्सर डीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत हद तक डिजिटल युग हो जाने से बच्चों की किताबों से दूरियां बढ़ती चली जा रही हैं हालांकि डिजिटलाइजेशन होना चाहिए लेकिन पारंपिक पढ़ाई की रूप रेखा से बच्चों को कभी दूर नही होना चाहिए तो वही बच्चियों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल जाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे समाज विकसित हो और सबको बराबर की भागीदारी का लाभ मिले.
भोजपुरी गायक गोपाल राय के द्वारा अश्लीलता से मुक्त भोजपुरी की वकालत करते हुए एक गीत भी प्रस्तुत किया जो समाज के पारम्परिक और ग्रामीण परिवेश को छूता हुआ नजर आया.
स्कूल के इस कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा समाज मे फैली बेटियों के प्रति क्रूरता और लिंग निर्धारण पर कटाक्ष करते हुए और सबको समान अधिकार की बात करते हुए शानदार नाटक का प्रस्तुतिकरण किया तो वही बच्चों के द्वारा देशभक्ति के साथ कोरोना में डॉक्टरों की अहम भूमिका तथा अन्य चीजों पर नाटक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी.
स्कूल के प्रबंधक प्रशांत राय ने बताया कि चूंकि यह कार्यक्रम हरेक साल होता हैं लेकिन कोरोना को मद्देनजर रखते हुए दो साल बाद इसका भव्य आयोजन किया गया तो वही सह प्रबन्धक वंदना राय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के बौद्धिक क्षमता को मजबूती प्रदान करता हैं और कौशल को विकसित करता हैं.
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रिंसपल त्रिलोचन कुमार तथा अन्य शिक्षकों और अभिभावकों की सहभागिता देखने को मिली..