यू तो लोगो का आना जाना लगा रहता हैं लेकिन जो अपने पद पर रहकर और कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करे तो उसको उसके कार्यो के लिए हमेशा याद किया जाता हैं .ऐसी ही कुछ कहानी तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी की हैं जिनका पदस्थापन दूसरे प्रखंड में हुआ है. उनके कार्यो को याद करते हुए उन्ही के कार्यालय में आईटी के पद पर कार्यरत कमलेश कुमार बताते हैं कि जब कभी ऐसी समस्या जिनका समाधान निकलना मुश्किल होता था उस समय समस्या का निदान कैसे हो सबको बुलाकर और सबसे मिलकर ,बातकर उस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश हमेशा इनके द्वारा की जाती थी तो वही कार्यालय में कम्प्यूटर कक्ष के संचालनकर्ता निर्मल कुमार बताते हैं कि अपने कार्यालय और दिनचर्या के कार्य से इतर ऑफिस के सदस्यों के दुःख सुख में हमेशा शामिल रहने के लिए भी हमेशा इनको याद किया जाएगा.
विदाई सम्मान समारोह का आयोजन बक्सर प्रखण्ड के सभागार में किया गया जिसमें कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे और उनको भावभीनी विदाई दी गई.