आज बक्सर समाहरणालय स्थित सभागार में बक्सर डीएम अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था,आगामी दुर्गापूजा और बीपीएससी परीक्षा की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए बैठक आयोजित की गई. जिसमे सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा आयोजित की जानी हैं वहाँ पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी साथ ही कोई अनियमितता न हो इसका कड़ाई से ध्यान रखा जाएगा.वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केंद्र के केन्द्रधीक्षक के साथ बैठक कर सभी तैयारियां सुनिश्चित करेंगे जिससे किसी परीक्षार्थी को दिक्कत न हो .
साथ ही नगरपालिका आम चुनाव 2022 की तैयारियों की भी समीक्षा हुई और सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए.
दुर्गापूजा समितियों को अनुज्ञप्ति लेना होगा अनिवार्य:-
आगामी नवरात्र को लेकर प्रशासन के द्वारा जरूरी निर्देश जारी किया गया जिसमें यह बताया गया कि सभी पूजा समितियों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखेंगे वही बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी जर्जर हो चुके तारो को मरम्मत कराए जिससे संचालन सही तरीके से हो और कोई क्षति न पहुँचे.
बैठक में बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर पुलिस उपाधीक्षक, डुमराव अनुमंडल पदाधिकारी ,डुमरांव पुलिस उपाधीक्षक,प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर इत्यादि उपस्थित थे.