आज बक्सर स्टेशन रोड स्थित श्याम उत्सव वाटिका में जदयू किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बक्सर किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर चौधरी ने की और मुख्य अतिथि के तौर पर बक्सर प्रभारी ई. अजित कुमार सिंह उपस्थित रहे.
पार्टी के इस विशेष कार्यक्रम में बक्सर प्रभारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि जदयू हमेशा से किसानों की हितैषी पार्टी रही हैं .बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आए जिससे किसान लाभान्वित हुए साथ ही सुखाप्रभावित क्षेत्रों का दौरा मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया हैं और किसानों के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा भी किसान फसल सहायता योजना,डीजल अनुदान, कृषि यांत्रिकी अनुदान इत्यादि के रूप में की जा रही हैं.
वही जिलाध्यक्ष सिद्धेश्वर चौधरी ने कहा कि यह सरकार किसानों की हैं .आगे उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक किसानों को सदस्य के रूप में जोड़ा जाए जिससे पार्टी को और मजबूती मिले.
आज पार्टी के द्वारा कुछ लोगो को मनोनय पत्र भी सौप गया. जिसमें वरीय जिला उपाध्यक्ष(किसान सह सहकारिता) सुनील सिंह को चुना गया तो वहीं मोहन गोड़ को उपाध्यक्ष, त्रिलोकी पांडे को उपाध्यक्ष सहित अन्य लोगो को भी मनोनीत किया गया.
जदयू के इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह, दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव कमलेश सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व युवा जदयू उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह लाला इत्यादि लोग उपस्थित रहे.