विहंगम योग संस्थान जो पूरे विश्व मे योग और ध्यान के लिए जाना जाता हैं जिसकी स्थापना सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के द्वारा 1924 में किया गया.आज यह पूरे विश्व के 50 से अधिक देशों में फैला हुआ है.करीब 6 करोड़ के आसपास लोग इस संस्था से जुड़े हैं. विहंगम योग एक ध्यान की पद्धति है जिसे सद्गुरु सदाफल देव जी ने पूर्वजीवित किया जो आज भी चल रहा हैं.
इसी संस्था के संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज का जन्मदिन आज पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया और भक्तों के द्वारा बक्सर स्थित रेडक्रॉस में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया .जिसमें इस संस्था से जुड़े लोगो ने लगभग 11 यूनिट ब्लड डोनेट किया.इसी संस्था से जुड़े और बक्सर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता अरुण सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन हमेशा से होते रहा है और यह विहंगम योग संस्थान समाज के हित में हमेशा से अग्रणी भूमिका निभात रहा हैं .उन्होंने बताया कि इसी साल नवंबर महीने की चार तारीख को पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन बक्सर NH 84 पर स्थित चना आश्रम पर किया जाएगा.
आपको बताते चले कि इसी संस्थान के द्वारा हरेक महीने ‘विहंगम योग सन्देश ‘ नामक मासिक पत्रिका भी प्रकाशित होती हैं जिसका प्रकाशन 1950 से ही होते आ रहा है. संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) ने सन 2013 में अन्य 160 संस्थानों के साथ प्रयागराज स्थित “गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान” को भी विहंगम योग को “विशेष परामर्शदात्री” के रूप में स्वीकृति दी थी.