बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था और आए दिनों अपराधियों के मनोबल में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं कही लूट तो कही हत्या की वारदात देखने को मिल रहा है जो सरकार के सुशासन के वादे पर अंगुली उठाते दिख रहा है तो वही विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से हावी हैं.
चुकी कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार दिल्ली की यात्रा पर थे जिसमें विपक्ष के बड़े बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात देखी गई हालांकि इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं लेकिन इसपर नीतीश कुमार ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
बिहार में विधि व्यवस्था को देखते हुए आज मुख्यमंत्री के द्वारा गृह विभाग के साथ अन्य विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें शख्त निर्देश दिया गया है कि अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस रखा जाएगा साथ ही किसी को भी जो अपराध में संलिप्त हैं उनको बक्शा नही जाएगा .
शराबबंदी पर भी मुख्यमंत्री शख़्त दिखे और शराबबंदी कैसे सफल हो इसपर आला अधिकारियों को निर्देश जारी किया.
हालांकि बिहार में अपराध अपने चरम पर हैं रोज इसमें इज़ाफ़े देखे जा रहे हैं. अब यह देखना लाज़मी होगा कि सरकार इसको रोकने में कितना सफल हो पाती हैं.