आस्था का महापर्व छठ जो कि अब नजदीक हैं बिहार सहित पूरे भारत भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.इस वर्ष 30 अक्टूबर को पहला अर्घ्य और 31 अक्टूबर को दूसरा अर्घ्य व्रतियों के द्वारा दिया जाएगा. इस महापर्व को मनाने के लिए घर से बाहर रह रहे दूर दराज से लोग अपने घरों को पहुँचते हैं . बिहार में विशेष तौर पर लोग इस पर्व में उपस्थित रहते हैं.
इन सबको मद्देनजर रखते हुए और तत्काल में आई गंगा में बाढ़ को देखते हुए बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर ने एक बैठक आहूत की जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों सहित शांति समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे. जिसमे जिलाधिकारी द्वारा छठ घाट की साफ- सफाई, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया .
उपस्थित पदाधिकारियों में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद को घाटों की साफ सफाई के साथ लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया तो वही कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को सैंड बैग रखने का निर्देश दिया गया साथ ही कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को सभी घाटों पर बारकेटिंग करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर धीरेंद्र मिश्रा, डुमराव अनुमंडल पदाधिकारी ,पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.