बक्सर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 5 अप्रैल को इस्माइलपुर गांव निवासी गफूर मियां के घर से करीब 20 लाख के गहनो की चोरी हुई जिसकी शिकायत इनके द्वारा मुफ्फसिल थाने में कराई गई जिसके बाद पुलिस की सात सदस्सीय टीम गठित कर जाँच की कारवाई शुरू की गई .जाँच के दौरान सीसीटीवी के सहारे पुलिस ने दो चोरो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की चतुर्थवर्गीय रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर के आंगन में एक तलाब के किनारे चोरी के सभी जेवरातों को जमीन में दबाकर रखा गया हैं. जब पुलिस उस स्थान पर पहुची तो पाया कि सारे गहने यही पर हैं जिसे पुलिस के द्वारा खुद पानी के अंदर सर्च कर बरामद कर लिया गया.
एसपी मनीष कुमार ने बताया की दोनों चोर आपस मे भाई हैं और गृह स्वामी का रिश्तेदार हैं शिकायत प्राप्त होते ही मामले का उद्भेदन कर लिया गया .
इस बड़ी सफलता को प्राप्त करने में बक्सर पुलिस उपाधीक्षक गोरख राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी राहुल कुमार ,कांड के आईओ संजीत कुमार शर्मा ,मनोरंजन कुमार,सुनील कुमार निर्झर,आशिष कुमार ,चौकीदार इंद्रेश यादव इत्यादि शामिल थे. वही एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आपराधिक मामलों और अपराधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई हैं और आगे ऐसी घटनाएँ न हो इसके लिए पुलिस सदैव तत्पर हैं.