बिहार राज्य के 72 नगरपालिकाओ यथा 11 नगरनिगमो, 26 नगरपरिषद एवम 42 नगर पंचायतो का कार्यकाल समाप्त हो चुका हैं, इसको मद्देनजर रखते हुए सरकार के द्वारा जो नवगठित 152 नगरपालिका जिसमें 6 नगर निगम ,44 नगरपरिषद एवम 95 नगरपंचायतो का गठन किया गया हैं और इसके चुनाव की प्रक्रिया , तिथि भी घोषित कर दी गई हैं जिसमे नामांकन प्रक्रिया,संवीक्षा ,नामांकन की अंतिम तिथि के साथ चुनाव होने और गिनती तारीख की भी घोषणा आज हो गई हैं ।
चुनाव दो चरण में होंगे । जिसमे विभिन्न जिलों को प्रथम तथा द्वितीय चरण में रखा गया हैं जो निम्न हैं-