आए दिनों शराब की घटनाओं और माफियाओं में कुछ ज्यादा ही इजाफा हुआ हैं ऐसा प्रतीत आज शराब के विनष्टीकरण में देखने को मिला . बक्सर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों तथा उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़ी गई करीब 4170 लीटर शराब को आज बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया जिसमें देशी और अंग्रेजी दोंनो प्रकार था.इस विनष्टीकरण में बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल खुद मौजूद रहे जबतक की पूरी जप्त शराब बुलडोजर चलाकर नष्ट नही कर दिया गया.
इतना कड़ा प्रबंधन होने के बाबजूद भी शराब माफियाओं के हौसले पस्त नही बल्कि बुलंदी पर हैं. सरकार के द्वारा शराब से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के नियम ,कानून बनाए गए ,जेलों की स्थिति ये हैं कि आज सबसे ज्यादा शराब से सम्बंधित अपराधी जेलों में बंद हैं तो वही न्यायालय में भी सबसे ज्यादा शराब से सम्बंधित मामले हैं. हालांकि प्रशासन इस पर सख्ती तो दिखा रही हैं अब देखना यह होगा कि इसपर कितना लगाम लगाया जा सकेगा..