[पटना] बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है भाजपा और जदयू का गठबंधन अब लगभग टूटने के कगार पर पहुंच चुका है आपको बताते चलें यह गठबंधन 2017 में नितीश और भाजपा के बीच हुआ था कुछ अटकलों के चलते अब यह गठबंधन अपने अंतिम दिनों को गिन रहा है हालांकि दोनों पार्टियां इस पर बोलने से बच रही हैं लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है एनडीए गठबंधन टूटना लगभग तय है गठबंधन टूटने के कई मायने लगाए जा रहे हैं बिहार में कुछ दिनों पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए हुए थे और उन्होंने अपने भाषण में कहा था की आने वाले दिनों में हमारी सत्ता के आगे कोई भी क्षेत्रीय दल अब टिक नहीं पाएंगे साथ ही अन्य कारण भी दोनों पार्टियों को अलग होने में महत्वपूर्ण रखते हैं कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में विधानसभा प्रांगण में ही बहस हुई थी साथ ही अन्य कारण भी गठबंधन के टूटने के हो सकते हैं उधर दूसरी तरफ आरजेडी के सभी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जुटे हुए हैं हालांकि उनके तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की आने वाले समय में जदयू और राजद के साथ गठबंधन होना लगभग तय हैं अब यह देखना होगा कि कि बिहार में सियासी पार्टियों की अगली रणनीति क्या होगी बने रहिए हमारी खबरों के साथ हम आपको अपने न्यूज के माध्यम से अपडेट करते रहेंगे…