आज करीब ढ़ाई बजे दिन में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधियों को धर दबोचा। यह घटना चौसा रेलवे स्टेशन के पास घटित हुई जिसमें करीब 6 की संख्या में अपराधी पुलिस की गिरफ्त मे आ गए। बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया यह किसी बड़े घटना को अंजाम देने की तैयारी अपराधियों द्वारा की जा रही थी मौके पर पुलिस की टीम ने छापामारी की और छापेमारी में पकड़े गए अपराधियों के पास से दो पिस्टल ,एक देसी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस, तीन एंड्राइड मोबाइल, एक मोटरसाइकिल एक पासबुक, एक पास मशीन करीब बीस हजार रुपये और बैंक के अन्य कागजात भी बरामद किए गए।
इसमें से दो अपराधी ऐसे भी हैं जिनका अपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है एसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएसपी संचालक से करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना इनके द्वारा की गई थी उस घटना का उद्भेदन भी हुआ और इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की भी धरपकड़ में अहम भूमिका रही हैं एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर हैं और भविष्य में कोई घटना घटित न हो इसके लिए बक्सर पुलिस सदैव तत्पर हैं।