बक्सर में हो रहे बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट मैच आज फाइनल के साथ संपन्न हो गया। यह प्रतियोगिता 7 अगस्त से चल रही थी जिसमें बिहार के 25 जिलों की टीमों ने भाग लिया था ।इस प्रकार की बिहार स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बक्सर में पहली बार खेला गया। 3 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में प्री क्वालीफाइंग, क्वार्टर फाइनल ,सेमी फाइनल और फाइनल राष्ट्रीय स्तर के रेफरी और अंपायर की मौजूदगी में खेला गया। यह फाइनल मैच बक्सर डीएम अमन समीर और अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मिक्स डबल में तबरेज आलम और सिमरन जिला पटना के विजेता बने जबकि उप विजेता के रूप में आकांक्षा पांडे और सिद्धार्थ भूषण, जिला बक्सर एवं वैशाली के हुए ।मेंस डबल में विजेता के रूप में रोहित कुमार और अंकित कुमार, जिला बक्सर वही उपविजेता सत्यम एवं यशवर्धन जिला मुजफ्फरपुर हुए। गर्ल्स डबल में विजेता के रूप में सलोनी और सिमरन, जिला पूर्णिया वही उपविजेता फ़िजा हसन और सारा कौशल ,जिला कैमूर के हुए।दूसरी ओर मेन सिंगल में विजेता तबरेज आलम ,जिला पटना, उप विजेता के रूप में आकाश ठाकुर ,जिला समस्तीपुर हुए ।वही गर्ल सिंगल में विजेता सलोनी बनी जबकि उपविजेता आकांक्षा पांडे जिला बक्सर हुई।
बक्सर में पहली बार हुए इस मुकाबले को लेकर बक्सर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कन्वेनर दिनेश कुमार जयसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता को कराने में बक्सर डीएम अमन समीर की भूमिका अहम है जिससे यह आयोजन सफलतापुर्वक सम्पन्न हो पाया। वही एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि इससे युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और बढ़ेगा।