बिहार के सियासी उठापटक के बीच आज सत्ताधारी दल महागठबंधन के तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार तो वही उपमुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव ने शपथ लिया।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर नीतीश कुमार पर विश्वासघात का आरोप लगाया है। चुकि महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी विपक्षी नेताओं मैं उत्साह देखा जा रहा है ।जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने 2024 के लिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मटेरियल बताया है ।बीते 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और हमारी पहली प्राथमिकता यही होगी ;हालांकि अब सरकार का गठन हो चुका है अब आगे देखना है कि अपने किए गए वादों पर महागठबंधन कितना खरा उतरता है।