खेल – News https://theloksamvad.com Hindi News Portal in Bihar Thu, 18 Aug 2022 17:07:59 +0000 en-US hourly 1 भारत ने जिम्बाब्वे को एकदिवसीय मुकाबले में 10 विकेट से हराया https://theloksamvad.com/india-beat-zimbabwe-by-10-wickets-in-odi/ https://theloksamvad.com/india-beat-zimbabwe-by-10-wickets-in-odi/#respond Thu, 18 Aug 2022 17:07:58 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3422  

भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे तीन वन डे मैचो की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने दस विकेट से जीत लिया हैं।

जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था जिसको भारत ने बिना विकेट खोए 31 वे ओवर में जीत हासिल कर लिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में शुभमन गिल और शिखर धवन की जोड़ी ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की । शिखर धवन ने 81 रन और शुभमन गिल ने 82 रन बनाकर नाबाद रहे ।इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

सीरीज का दूसरा मैंच इसी स्टेडियम पर शनिवार को खेला जाएगा।

]]>
https://theloksamvad.com/india-beat-zimbabwe-by-10-wickets-in-odi/feed/ 0
[ बक्सर] बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट फाइनल मैच के साथ हुआ संपन्न https://theloksamvad.com/%e0%a4%ac%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%b0/ https://theloksamvad.com/%e0%a4%ac%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%b0/#respond Thu, 11 Aug 2022 15:00:13 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3376  

बक्सर में हो रहे बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट मैच आज फाइनल के साथ संपन्न हो गया। यह प्रतियोगिता 7 अगस्त से चल रही थी जिसमें बिहार के 25 जिलों की टीमों ने भाग लिया था ।इस प्रकार की बिहार स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता बक्सर में पहली बार खेला गया। 3 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में प्री क्वालीफाइंग, क्वार्टर फाइनल ,सेमी फाइनल और फाइनल राष्ट्रीय स्तर के रेफरी और अंपायर की मौजूदगी में खेला गया। यह फाइनल मैच बक्सर डीएम अमन समीर और अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मिक्स डबल में तबरेज आलम और सिमरन जिला पटना के विजेता बने जबकि उप विजेता के रूप में आकांक्षा पांडे और सिद्धार्थ भूषण, जिला बक्सर एवं वैशाली के हुए ।मेंस डबल में विजेता के रूप में रोहित कुमार और अंकित कुमार, जिला बक्सर वही उपविजेता सत्यम एवं यशवर्धन जिला मुजफ्फरपुर हुए। गर्ल्स डबल में विजेता के रूप में सलोनी और सिमरन, जिला पूर्णिया वही उपविजेता फ़िजा हसन और सारा कौशल ,जिला कैमूर के हुए।दूसरी ओर मेन सिंगल में विजेता तबरेज आलम ,जिला पटना, उप विजेता के रूप में आकाश ठाकुर ,जिला समस्तीपुर हुए ।वही गर्ल सिंगल में विजेता सलोनी बनी जबकि उपविजेता आकांक्षा पांडे जिला बक्सर हुई।
बक्सर में पहली बार हुए इस मुकाबले को लेकर बक्सर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कन्वेनर दिनेश कुमार जयसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता को कराने में बक्सर डीएम अमन समीर की भूमिका अहम है जिससे यह आयोजन सफलतापुर्वक सम्पन्न हो पाया। वही एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि इससे युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और बढ़ेगा।

]]>
https://theloksamvad.com/%e0%a4%ac%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%b0/feed/ 0