क्राइम – News https://theloksamvad.com Hindi News Portal in Bihar Fri, 14 Jul 2023 17:35:34 +0000 en-US hourly 1 टॉपटेन वांक्षित अपराधी मनमोहन उर्फ मोहन चौहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार कई मामलों में थी पुलिस को तलाश https://theloksamvad.com/police-arrested-top-ten-wanted-criminal-manmohan-alias-mohan-chauhan-police-was-looking-for-him-in-many-cases/ https://theloksamvad.com/police-arrested-top-ten-wanted-criminal-manmohan-alias-mohan-chauhan-police-was-looking-for-him-in-many-cases/#respond Fri, 14 Jul 2023 17:35:34 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3653 बक्सर पुलिस लगातार बढ़ते अपराध के प्रति अब सजग दिख रही हैं तो वही टॉप टेन कुख्यात अपराधीयों की सूची भी बनाकर ताबड़तोड़ धरपकड़ का काम जारी हैं .इसी फेहरिस्त में आज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव का रहने वाला शातिर अपराधी मनमोहन उर्फ मोहन चौहान जिसपे लूट,डकैती समेत कई केसेज दर्ज हैं जो पुलिस का नासूर बना था आज पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया .

बक्सर एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह कई दिनों से फरार चल रहा था और यह कई मामलो में वांक्षित था जिसको अंततः आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी हैं. आगे उन्होंने बताया कि बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की हैं जिसके अनुसार धरपकड़ जारी हैं और अपराध को रोकने के लिए यह निरन्तर जारी रहेगा.

इस टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक गोरख राम ,मुफ्फसिल थाना प्रभारी राहुल कुमार,डीआईयू प्रभारी यूसुफ अंसारी इत्यादि शामिल रहे.

]]>
https://theloksamvad.com/police-arrested-top-ten-wanted-criminal-manmohan-alias-mohan-chauhan-police-was-looking-for-him-in-many-cases/feed/ 0
बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 20 लाख के गहने के साथ दो सहोदर भाई गिरफ्तार https://theloksamvad.com/big-success-for-buxar-police-two-siblings-arrested-with-jewelry-worth-20-lakhs/ https://theloksamvad.com/big-success-for-buxar-police-two-siblings-arrested-with-jewelry-worth-20-lakhs/#respond Sun, 09 Jul 2023 16:00:14 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3647 बक्सर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 5 अप्रैल को  इस्माइलपुर गांव निवासी गफूर मियां के घर से करीब 20 लाख के गहनो की चोरी हुई जिसकी शिकायत इनके द्वारा मुफ्फसिल थाने में कराई गई जिसके बाद पुलिस की सात सदस्सीय टीम गठित कर जाँच की कारवाई शुरू की गई .जाँच के दौरान सीसीटीवी के सहारे पुलिस ने दो चोरो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की चतुर्थवर्गीय रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर के आंगन में  एक तलाब के किनारे चोरी के सभी जेवरातों को जमीन में दबाकर रखा गया हैं. जब पुलिस उस स्थान पर पहुची तो पाया कि सारे गहने यही पर हैं जिसे पुलिस के द्वारा खुद पानी के अंदर सर्च कर बरामद कर लिया गया.

एसपी मनीष कुमार ने बताया की दोनों चोर आपस मे भाई हैं और गृह स्वामी का रिश्तेदार हैं शिकायत प्राप्त होते ही मामले का उद्भेदन कर लिया गया .

इस बड़ी सफलता को प्राप्त करने में बक्सर पुलिस उपाधीक्षक गोरख राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी राहुल कुमार ,कांड के आईओ संजीत कुमार शर्मा ,मनोरंजन कुमार,सुनील कुमार निर्झर,आशिष कुमार ,चौकीदार इंद्रेश यादव इत्यादि शामिल थे. वही एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आपराधिक मामलों और अपराधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई हैं और आगे ऐसी घटनाएँ न हो इसके लिए पुलिस सदैव तत्पर हैं.

]]>
https://theloksamvad.com/big-success-for-buxar-police-two-siblings-arrested-with-jewelry-worth-20-lakhs/feed/ 0
शाहाबाद डीआईजी ने बक्सर में किया समीक्षात्मक बैठक सभी पुलिस अधिकारी रहे मौजूद https://theloksamvad.com/shahabad-dig-conducted-a-review-meeting-in-buxar-all-police-officers-were-present/ https://theloksamvad.com/shahabad-dig-conducted-a-review-meeting-in-buxar-all-police-officers-were-present/#respond Thu, 23 Mar 2023 09:59:26 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3619 आज बक्सर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शाहाबाद के डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने समीक्षात्मक बैठक की ,जिसमे बक्सर के पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।

मीडिया से बात करते हुए डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि आगामी रामनवमी को मद्देनजर रखते हुए आज समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें अशांति फैलाने वाले सभी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और हरेक चौक चौराहों पर पुलिस  तैनात रहेंगे जिससे कोई समस्या उत्पन्न न हो.

साथ ही सभी उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश भी दिया कि शराब की तस्करी के साथ-साथ  किसी प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी और शराबियों पर कड़ी नजर रखी जाए .

 

]]>
https://theloksamvad.com/shahabad-dig-conducted-a-review-meeting-in-buxar-all-police-officers-were-present/feed/ 0
बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,कई कांडो में वांछित कुख्यात मुन्ना राजभर हुआ गिरफ्तार https://theloksamvad.com/notorious-munna-rajbhar-wanted-in-many-cases/ https://theloksamvad.com/notorious-munna-rajbhar-wanted-in-many-cases/#respond Sat, 01 Oct 2022 16:39:38 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3562 आज बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. यह सफलता तब मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर डेरा गांव में अपराधियों की आने की सूचना मिली .तत्पश्चात बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने एक टीम गठित की. साथ ही थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों के साथ सूचना का सत्यापन और आवश्यक कर्रवाई हेतु कल करीब 7 बजे शाम को गाड़ियों की चेकिंग के साथ निगरानी शुरू की गई .कुछ ही समय बाद एक मोटरसाइकिल जिसपर दो लोग सवार थे जिसको पुलिस के द्वारा अपने घेरे में ले लिया गया और पूछताछ शुरू की गई. जिसमें एक ने अपना नाम अजय कुमार पांडे ,गांव -घरारी,राजपुर बताया जबकि दूसरे ने अपना नाम-मायाशंकर राम ,पता – नया अशोक नगर ,दिल्ली बताया परंतु स्थानीय लोगों के पहचान के बाद ये अपना नाम मुन्ना राजभर,पिता-स्व.खरपतु राजभर,गांव -इटावा ,राजपुर,बक्सर बताया.

इनदोनो के पास से .315 बोर का 2 देशी कट्टा,14 जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल के साथ मायाशंकर राम के नाम का एक आधार कार्ड तथा एक एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है.

पुलिस के पूछताछ के बाद मुन्ना राजभर ने बताया कि वह अपने भाई सुरेश राजभर के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अपने पहचान को छुपाने के लिए उसने नाम बदलकर दूसरा आधार कार्ड बनवाया था.

एसपी ने बताया कि पूर्व में इनके द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश में कई हत्याओ को अंजाम दिया गया हैं तथा सभी कांडों में ये फरार थे.साथ ही इनके द्वारा कई लोगो से रंगदारी भी मांगी जाती थी.

हालांकि एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इनको कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा और कोर्ट से पुनः रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जाएगी.

छापामारी टीम में बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम,यूसुफ अंसारी ,थानाध्यक्ष राजपुर,राजेश मालाकार ,डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार,कृष्णा सिंह,उमाशंकर गुप्ता इत्यादि पुलिसकर्मी शामिल थे.

]]>
https://theloksamvad.com/notorious-munna-rajbhar-wanted-in-many-cases/feed/ 0
रिटायर्ड पुलिसकर्मी से दिनदहाड़े तीन लाख रुपए की छिनैती एसपी कार्यालय महज कुछ ही दूरी पर हुई घटना https://theloksamvad.com/the-incident-happened-just-a-short-distance-away-from-the-retired-policeman-in-broad-daylight/ https://theloksamvad.com/the-incident-happened-just-a-short-distance-away-from-the-retired-policeman-in-broad-daylight/#respond Mon, 05 Sep 2022 16:59:18 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3482 अपराधियों के हौसले आजकल  बुलन्दी पर हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण आज सुनने को मिला .बक्सर के स्टेट बैंक से पैसे निकाल   कर आ रहे रिटायर्ड पुलिसकर्मी काशीनाथ सिंह ग्राम कुशलपुर से करीब तीन लाख रुपए बाइकसवार अपराधियों ने लूट लिया हालांकि वारदात कैमरे में कैद हो गई  हैं और पुलिस जांच में जुटी हैं.

चुकी यह घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर घटित हुई हैं .यह वारदात कोई नई नही हैं ऐसी कई घटनाएं आए दिनों घटित होती रही हैं जो सुशासन पर सवाल खड़ा करती हैं.

हालांकि पुलिस दावा कर रही हैं कि अपराधी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे .करवाई जारी हैं तथा उस एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं.

]]>
https://theloksamvad.com/the-incident-happened-just-a-short-distance-away-from-the-retired-policeman-in-broad-daylight/feed/ 0
कलयुगी मां ने तीन बेटियों की ली जान जहर देकर की हत्या बेटा न होने से थी परेशान https://theloksamvad.com/kaliyugi-mother-killed-three-daughters-by-poisoning-her-life-was-upset-due-to-lack-of-son/ https://theloksamvad.com/kaliyugi-mother-killed-three-daughters-by-poisoning-her-life-was-upset-due-to-lack-of-son/#respond Fri, 02 Sep 2022 11:35:15 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3478  

बक्सर के ब्रह्मपुर स्थित गायघाट गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है .जहाँ बेटा नहीं होने से परेशान मां ने अपनी बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया .हालांकि पुलिस अभी जांच में जुटी है मृत बच्चियों की उम्र 11 साल 8 साल और 6 साल बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी महिला गाय घाट निवासी सुनील यादव की पत्नी पिंकी देवी हैं ससुरालवालों के अनुसार बच्चियों को जहर देकर मारा गया है, क्योंकि मृत बच्चियों का शरीर काला दिख रहा था. लेकिन जब आरोपी महिला से पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उसने गला दबाकर मारने की बात स्वीकार की.

इस घटना की जानकारी देते हुए आरोपी महिला की सास हिरामुनी देवी ने बताया कि, देर रात घर में पुत्र उत्सव चल रहा था. आरोपी अपने पुत्रियों को खाना खिलाकर घर में चली गई. सुबह जब देर तक तीनो बच्चियां रूम से बाहर नहीं निकली तो उन्हें जगाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य गए, लेकिन वह तीनों मरी पड़ी थी, उनके चेहरे काले पड़ गए थे. ऐसा लग रहा था कि खाना में कुछ मिलाकर खिला गया है. उसकी बहू घर पर नहीं थी. जब उसके मायके में फोन किया गया तो वह वहां भी नहीं थी, खोजबीन के बाद पता चला कि वह थाने में है. घर में 2 दरवाजा है, दूसरे दरवाजे से हत्या करने के बाद वह कब घर से बाहर चली गई किसी को जानकारी नहीं हुई.

वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि, एक मां ने अपने तीन मासूम पुत्रियों की हत्या की है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है.

]]>
https://theloksamvad.com/kaliyugi-mother-killed-three-daughters-by-poisoning-her-life-was-upset-due-to-lack-of-son/feed/ 0
रामरेखा घाट बक्सर स्थित रामेश्वर मंदिर से चोरी किए गए सामानों की हुई बरामदगी पकड़े गए चोर https://theloksamvad.com/thieves-caught-in-recovery-of-stolen-goods-from-rameshwar-temple-located-at-ramrekha-ghat-buxar/ https://theloksamvad.com/thieves-caught-in-recovery-of-stolen-goods-from-rameshwar-temple-located-at-ramrekha-ghat-buxar/#respond Tue, 30 Aug 2022 17:20:13 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3472  

[ बक्सर] पिछले दिनों रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर मंदिर से चोरों ने दान पेटी को तोड़कर करीब एक लाख रुपये  की चोरी की थी साथ ही मां दुर्गा और पार्वती के सोने की बनी आंख को भी निकाल लिया था जिसकी तलाश में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और इस अपराध में शामिल चोरों को पकड़ लिया है.

अपने प्रेसवार्ता में बक्सर सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि कल पुराना भोजपुर स्थित काली माता के मंदिर में एक चोर चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. जिसको नया भोजपुर थाना के द्वारा जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम सुनील साह, पिता- किशुन साह, ग्राम -नगपूरा ,थाना-सिमरी,जिला-बक्सर बताया.पुलिस की पूछताछ में आगे उसने बताया कि जो रामेश्वर नाथ मंदिर में चोरी हुई थी उसमें भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि चोरी हुई सोने की आंख को शाहपुर(जिला भोजपुर) के एक ज्वेलरी दुकानदार प्रदीप कुमार गुप्ता को बेचा हैं .जब बक्सर पुलिस के द्वारा उस दुकान पर छापेमारी की गई तो वहाँ से रामेश्वरम मंदिर से चोरी की गई आंख के साथ अन्य समानो की बरामदगी हुई. इस बाबत पुलिस ने नया भोजपुर थाने में केस दर्ज कर आगे की करवाई में लग गई हैं.

गिरफ्तार चोरो में सुनील साह , धर्मेंद्र चौधरी और प्रदीप कुमार गुप्ता मुख्य हैं. इनके पास से ग्रील तोड़ने वाला लोहे का डाई ,30 एमएम लोहे की छड़ से बना छेनी, लिंक कंपनी का एक बड़ा और छोटा ताला, एक पीतल की घंटी एक पीतल का दिया ,एक तांबे का पुराना लोटा सोने की बनी मूर्ति की छ:आंख बरामद किया गया हालांकि दानपेटी से चोरी गए रुपए नहीं मिले हैं.

इन चोरों को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से नया भोजपुर प्रभारी अमरेश कुमार, पारसनाथ प्रसाद, अजय कुमार पांडे और सशस्त्र बल शामिल हैं.

अपने प्रेस वार्ता में डीएसपी गोरख राम ने बताया कि ऐसी घटना भविष्य में फिर घटित न हो इसके लिए पुलिस सदैव तत्पर हैं.

 

]]>
https://theloksamvad.com/thieves-caught-in-recovery-of-stolen-goods-from-rameshwar-temple-located-at-ramrekha-ghat-buxar/feed/ 0
दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी https://theloksamvad.com/police-got-big-success-in-two-different-incidents/ https://theloksamvad.com/police-got-big-success-in-two-different-incidents/#respond Sat, 27 Aug 2022 17:55:59 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3461  

बक्सर में बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस सचेत हो रही है चुकी अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं तो वही इनके मनोबल में बढ़ोतरी देखी जा रही है.इसी घटनाक्रम में पुलिस की गश्ती टीम ने दो अलग-अलग घटनाओं में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने आज प्रेस वार्ता में बताया की डुमरांव अनुमंडल के भदवर नहर के पास कुछ अपराधी कल शाम को हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे उसी समय पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार संध्या गस्ती में निकले थे इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर करीब 6 से 7 व्यक्तियों को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया . इनके पास से दो कट्टा, दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस ,मिस फायर कारतूस, 6000 रुपये नगद एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक चांदी की धातु की राखी, एक मेटल का बना हुआ फाइटर मिला इन पांच गिरफ्तार लोगों में सूरज भान सिंह, बिट्टू पासवान, हरिश्चंद्र कुमार ,गौरी शंकर राम ,विशेष यादव मुख्य रूप से शामिल है.

वहीं दूसरी ओर डुमराव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बाबू गंज इंग्लिश गांव में गाजा एवं अवैध शास्त्र की खरीद बिक्री की बात सामने आई जिसमें मुख्य रुप से उसी गांव के निवासी जयप्रकाश का नाम सामने आया जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धर दबोचा. उसके पास से एक ऑटोमेटिक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा ,3.15 बोर का जिंदा कारतूस, 9 एमएम का जिंदा कारतूस दो की संख्या में बरामद किया गया. इसका उद्भेदन करने में श्री राज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराव, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार ,थाना अध्यक्ष डीआईयू राजेश मालाकार, नवीन कुमार, ज्ञानप्रकाश सिंह, डीआईयू टीम के अन्य सदस्य शामिल हैं.

चूंकि, यह दोनों घटना डुमराव अनुमंडल में ही घटित हुई है जो कहीं ना कहीं यह साबित कर रही हैं कि अपराधियों के लिए यह क्षेत्र एक सेफ जोन बनते जा रहा है. हाल के दिनों में और भी कई घटनाएं घटित हुई हैं जिसमें, ज़हरीली शराब,कट्टे समेत अपराधियों की गिरफ्तारी इत्यादि अन्य घटनाएं शामिल हैं.

हालांकि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना को विफल करने के लिए पुलिस आश्वस्त है और अपराधियों पर लगाम लगाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा.

]]>
https://theloksamvad.com/police-got-big-success-in-two-different-incidents/feed/ 0
बक्सर स्थित रामरेखा घाट के प्रसिद्ध रामेश्वर मंदिर में लाखो रुपए सहित सोने के आभूषणों की चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात https://theloksamvad.com/theft-of-gold-jewelery-including-lakhs-of-rupees-in-the-famous-rameshwar-temple-of-ramrekha-ghat-in-buxar-the-incident-caught-in-cctv/ https://theloksamvad.com/theft-of-gold-jewelery-including-lakhs-of-rupees-in-the-famous-rameshwar-temple-of-ramrekha-ghat-in-buxar-the-incident-caught-in-cctv/#respond Mon, 22 Aug 2022 17:39:17 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3434  

बक्सर के प्रसिद्ध रामरेखा घाट स्थित भगवान राम के द्वारा स्थापित रामेश्वर मंदिर में चोरों के द्वारा एक बड़े घटना को अंजाम दिया गया है। आज करीब 3 बजे सुबह मंदिर स्थित दानपेटी को तोड़कर करीब 1लाख रुपये से ऊपर की चोरी की गई तथा मंदिर स्थित माँ दुर्गा एवम पार्वती के लगे सोने की आंख को भी चोरों ने निकाल लिया हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं जिसकी जाँच पुलिस के द्वारा जारी हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली हैं।

आपको बताते चलें कि बक्सर के रामरेखा घाट स्थित यह प्रसिद्ध शिवलिंग भगवान राम के द्वारा त्रेतायुग में ताड़का वध के बाद स्थापित किया गया था जो रामेश्वर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हुआ। यहाँ सालोभर भारत भर से भक्तों का आना जाना लगा रहता हैं।

मंदिर प्रबंधक समिति के द्वारा बताया गया कि सावन बीतने के बाद दानपेटी को अभी तक खोला नही गया था। उन्होंने बताया कि इसमें दान से मिले करीब एक लाख से उपर रुपया होंगा, साथ ही चोरों ने मंदिर प्रांगण में स्थापित दुर्गा जी और पार्वती जी की मूर्तियों से उनके आंख जो सोने के बने थे चोरों के द्वारा उसे भी उखाड़ कर चुरा लिया गया। करीब साढ़े चार बजे जब मंदिर के पुजारी वहाँ पहुँचे तो यह घटना देखकर अचंभित हो गए और लोगो को उनके द्वारा इस घटना की सूचना दी गई । हालांकि अभी तक कोई पकड़ा नही गया है । पुलिस के द्वारा इसकी छानबीन जारी हैं।

]]>
https://theloksamvad.com/theft-of-gold-jewelery-including-lakhs-of-rupees-in-the-famous-rameshwar-temple-of-ramrekha-ghat-in-buxar-the-incident-caught-in-cctv/feed/ 0