बिहार – News https://theloksamvad.com Hindi News Portal in Bihar Fri, 15 Sep 2023 07:52:41 +0000 en-US hourly 1 बिहार पुलिस के सिपाही ने किया कमाल सहायक अभियोजन पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा में पाई सफलता https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-3/ https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-3/#respond Sat, 09 Sep 2023 04:44:23 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3682 बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत और मोतिहारी के रहने वाले अफरोज अहमद ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी जिसका आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 2020 में किया गया था जिसके मुख्य परीक्षा का परिणाम कल घोषित हुआ जिसमें इनके द्वारा सफलता प्राप्त की गई है. हालांकि इस परीक्षा में अभी साक्षात्कार होना बाकी है लेकिन पुलिस की नौकरी करते हुए इनके द्वारा एक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की गई है आपको बताते चलें कि ये अपनी सेवाएं बक्सर के सीडीपीओ कार्यालय में भी दे चुके हैं ये मुख्य रूप से रहने वाले मोतिहारी के हैं वहीं इनके पिता बिहार पुलिस में ही एसआई के पद पर गोपालगंज में कार्यरत है. इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा,हाई स्कूल अरेराज से की तो वही इंटरमीडिएट ,ग्रेजुएशन और लॉ की पढ़ाई एमएस कॉलेज, मोतिहारी से की है. इन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इन्होंने अपनी पढ़ाई दिन और रात मिलाकर 8 घंटे कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सफलता को प्राप्त किया. वाकई यह एक अभूतपूर्व सफलता है जिसे आज युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है और इन्होंने बताया कि अगर ठान लिया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी और सफल व्यक्तित्व समय का मोहताज नहीं होता अगर वह ईमानदारी और धैर्य से अपने कार्य को करे तो सफलता उसे मिलनी ही है यह तय हैं .फिलहाल में अफरोज अभी विभागीय ट्रेनिंग डुमरांव स्थित बीएमपी में कर रहे हैं.

 

]]>
https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-3/feed/ 0
बिहार पुलिस के सिपाही ने किया कमाल सहायक अभियोजन पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा में पाई सफलता https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-2/ https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-2/#respond Sat, 09 Sep 2023 02:49:45 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3680 बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत और मोतिहारी के रहने वाले अफरोज अहमद ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी जिसका आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 2020 में किया गया था जिसके मुख्य परीक्षा का परिणाम कल घोषित हुआ जिसमें इनके द्वारा सफलता प्राप्त की गई है. हालांकि इस परीक्षा में अभी साक्षात्कार होना बाकी है लेकिन पुलिस की नौकरी करते हुए इनके द्वारा एक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की गई है आपको बताते चलें कि ये अपनी सेवाएं बक्सर के सीडीपीओ कार्यालय में भी दे चुके हैं ये मुख्य रूप से रहने वाले मोतिहारी के हैं वहीं इनके पिता बिहार पुलिस में ही एसआई के पद पर गोपालगंज में कार्यरत है.

इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा,हाई स्कूल अरेराज से की तो वही इंटरमीडिएट ,ग्रेजुएशन और लॉ की पढ़ाई एमएस कॉलेज, मोतिहारी से की है. इन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इन्होंने अपनी पढ़ाई दिन और रात मिलाकर 8 घंटे कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सफलता को प्राप्त किया. वाकई यह एक अभूतपूर्व सफलता है जिसे आज युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है और इन्होंने बताया कि अगर ठान लिया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी और सफल व्यक्तित्व समय का मोहताज नहीं होता अगर वह ईमानदारी और लगन से अपने कार्य को करे तो सफलता उसे मिलनी ही है यह तय हैं .फिलहाल में अफरोज अभी विभागीय ट्रेनिंग डुमरांव स्थित बीएमपी में कर रहे हैं.

 

]]>
https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-2/feed/ 0
बिहार पुलिस के सिपाही ने किया कमाल सहायक अभियोजन पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा में पाई सफलता https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer/ https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer/#respond Sat, 09 Sep 2023 00:49:35 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3673 बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत और मोतिहारी के रहने वाले अफरोज अहमद ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी जिसका आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 2022 में किया गया था जिसके मुख्य परीक्षा का परिणाम कल घोषित हुआ जिसमें इनके द्वारा सफलता प्राप्त की गई है. हालांकि इस परीक्षा में अभी साक्षात्कार होना बाकी है लेकिन पुलिस की नौकरी करते हुए इनके द्वारा एक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की गई है आपको बताते चलें कि ये अपनी सेवाएं बक्सर के एसडीपीओ कार्यालय में भी दे चुके हैं ये मुख्य रूप से रहने वाले मोतिहारी के हैं वहीं इनके पिता बिहार पुलिस में ही एसआई के पद पर गोपालगंज में कार्यरत है. इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा,हाई स्कूल अरेराज से की तो वही इंटरमीडिएट ,ग्रेजुएशन और लॉ की पढ़ाई एमएस कॉलेज, मोतिहारी से की है.

इन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इन्होंने अपनी पढ़ाई दिन और रात मिलाकर 8 घंटे कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सफलता को प्राप्त किया. वाकई यह एक अभूतपूर्व सफलता है जिसे आज युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है और इन्होंने बताया कि अगर ठान लिया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी और सफल व्यक्तित्व समय का मोहताज नहीं होता अगर वह ईमानदारी और लगन से अपने कार्य को करे तो सफलता उसे मिलनी ही है यह तय हैं .फिलहाल में अफरोज अभी विभागीय ट्रेनिंग डुमरांव स्थित बीएमपी में कर रहे हैं.

]]>
https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer/feed/ 0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर बिहार के आला अधिकारियों के साथ की अहम बैठक https://theloksamvad.com/chief-minister-nitish-kumar-held-an-important-meeting-with-the-top-officials-of-bihar-regarding-law-and-order/ https://theloksamvad.com/chief-minister-nitish-kumar-held-an-important-meeting-with-the-top-officials-of-bihar-regarding-law-and-order/#respond Sat, 10 Sep 2022 10:44:11 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3492 बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था और आए दिनों अपराधियों के मनोबल में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं कही लूट तो कही हत्या की वारदात देखने को मिल रहा है जो सरकार के सुशासन के वादे पर अंगुली उठाते दिख रहा है तो वही विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से हावी हैं.

चुकी कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार दिल्ली की यात्रा पर थे जिसमें विपक्ष के बड़े बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात देखी गई हालांकि इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं लेकिन इसपर नीतीश कुमार ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

बिहार में विधि व्यवस्था को देखते हुए आज मुख्यमंत्री के द्वारा गृह विभाग के साथ अन्य विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें शख्त निर्देश दिया गया है कि अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस रखा जाएगा साथ ही किसी को भी जो अपराध में संलिप्त हैं उनको बक्शा नही जाएगा .

शराबबंदी पर भी मुख्यमंत्री शख़्त दिखे और शराबबंदी कैसे सफल हो इसपर आला अधिकारियों को निर्देश जारी किया.

हालांकि बिहार में अपराध अपने चरम पर हैं रोज इसमें इज़ाफ़े देखे जा रहे हैं. अब यह देखना लाज़मी होगा कि सरकार इसको रोकने में कितना सफल हो पाती हैं.

]]>
https://theloksamvad.com/chief-minister-nitish-kumar-held-an-important-meeting-with-the-top-officials-of-bihar-regarding-law-and-order/feed/ 0
नगरपालिका चुनाव के तारीखों की हुई घोषणा ,सरकार ने दो चरणों मे चुनाव कराने का लिया निर्णय https://theloksamvad.com/announcement-of-the-dates-of-municipal-elections-the-government-decided-to-conduct-elections-in-two-phases/ https://theloksamvad.com/announcement-of-the-dates-of-municipal-elections-the-government-decided-to-conduct-elections-in-two-phases/#respond Fri, 09 Sep 2022 16:19:56 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3489 बिहार राज्य के 72 नगरपालिकाओ यथा 11 नगरनिगमो, 26 नगरपरिषद एवम 42 नगर पंचायतो का कार्यकाल समाप्त हो चुका हैं, इसको मद्देनजर रखते हुए सरकार के द्वारा जो नवगठित 152 नगरपालिका जिसमें 6 नगर निगम ,44 नगरपरिषद एवम 95 नगरपंचायतो का गठन किया गया हैं और इसके चुनाव की प्रक्रिया , तिथि भी घोषित कर दी गई हैं जिसमे नामांकन प्रक्रिया,संवीक्षा ,नामांकन की अंतिम तिथि के साथ चुनाव होने और गिनती तारीख की भी घोषणा आज हो गई हैं ।

चुनाव दो चरण में होंगे । जिसमे विभिन्न जिलों को प्रथम तथा द्वितीय चरण में रखा गया हैं जो निम्न हैं-

 

]]>
https://theloksamvad.com/announcement-of-the-dates-of-municipal-elections-the-government-decided-to-conduct-elections-in-two-phases/feed/ 0
एक तरफ बाढ़(flood) एक तरफ सूखा(Drought) क्या होगा किसानों का या फिर मिलेगा धोखा https://theloksamvad.com/flood-on-one-side/ https://theloksamvad.com/flood-on-one-side/#respond Mon, 29 Aug 2022 15:57:30 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3468  

बिहार एक बार फिर पुनः बाढ़ और सूखे की जबरदस्त चपेट में है. एक तरफ जहां बाढ़ के हालात हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों के खेत सूखे रह गए हैं जिससे धान के डाले गए बिचड़े अपने रोपण की आस में सुख गए, तो कहीं बाढ़ इस कदर अपना कहर ढा रही है कि खेती तो दूर खेतों में पहले से लगी फसल बर्बाद हो गई है,और लोग पलायन पर मजबूर हो गए हैं .

बिहार का एक बड़ा क्षेत्र किशनगंज, पूर्णिया ,मधुबनी मोतिहारी,दरभंगा, कटिहार इत्यादि जहां बाढ़ का कहर जानलेवा साबित हो रहा है वही आरा ,बक्सर ,सासाराम भभुआ ,गया,जहानाबाद, में सुखा हो जाने से धान की फसल की उम्मीद इस बार ना के बराबर है साथ ही भूजलस्तर भी बहुत नीचे चले जाने से कही- कही पीने के पानी पर भी ग्रहण लग गया है. पिछले साल कोरोना से हुई बर्बादी से लोग उबर नहीं पाए तो वही इस बार मौसम ने भी किसानों के साथ दगा कर दिया.

सरकार के द्वारा किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं तो वही धरातल पर वैसा कुछ भी नहीं दिख रहा है सुखा क्षेत्रों के लिए बिहार सरकार के द्वारा डीजल अनुदान और फसल क्षतिपूर्ति का ऐलान तो जरूर किया गया है लेकिन इतनी जटिल प्रक्रिया होने से बहुत किसान इस प्रक्रिया को पूरा नही कर पा रहे हैं जिससे उनमे नाराजगी हैं तो वहीं केंद्र सरकार के तरफ से बिहार के किसानों के लिए कोई विशेष पैकेज का ऐलान सुखा को देखते हुए अभी तक नहीं किया गया है.

दूसरी तरफ बाढ़ की प्रक्रिया जो हरसाल बिहार के बड़े प्रक्षेत्र को बहुत भारी नुकसान पहुंचाती है जिस पर आज तक केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और न हीं बाढ़ पीड़ितों के लिए किसी प्रकार के विशेष पैकेज की घोषणा ही की गई है जिससे यह स्पष्ट होता है कि सिर्फ कागजों में ही सारी प्रक्रियाएं और विकास सिमट कर रह गया है .धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है जिससे न सिर्फ बिहार को बल्कि बिहार के भविष्य को भी विकसित करने की बात झूठी साबित हो रही है. अब आगे यह देखना होगा की बाढ़ और सूखा झेल रहे बिहार का सहारा कौन बनेगा.

]]>
https://theloksamvad.com/flood-on-one-side/feed/ 0
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन,पुलिस ने किया लाठीचार्ज कई छात्र घायल,तेजस्वी ने दिए जांच के आदेश https://theloksamvad.com/teacher-candidates-protested-in-patna-police-lathicharged-many-students-injured-tejashwi-ordered-an-inquiry/ https://theloksamvad.com/teacher-candidates-protested-in-patna-police-lathicharged-many-students-injured-tejashwi-ordered-an-inquiry/#respond Mon, 22 Aug 2022 18:13:26 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3438 बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में पुलिस तिरंगा थामे एक छात्र पर बेरहमी से लाठियां बरसाई जा रही है.जिसमें पटना एडीएम के.के.सिंह अपने हाथ मे लाठी लेकर एक गिरे हुए छात्र को बेरहमी से मारते हुए नजर आ रहे हैं.

छात्रों की बेरहमी से पिटाई के मामले पर पटना के ज़िलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की है. उन्होंने कहा, “एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हाथ में तिरंगा लिए एक छात्र को पीटा गया है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. विस्तृत जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद हम दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे.”

पटना के मशहूर डाक बंगला चौराहा पर CTET-STET के हज़ारों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार तत्काल प्रभाव से सातवें चरण के लिए विज्ञप्ति जारी करे.

वहीं मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हम यही सारे छात्रों से अपील करेंगे कि आप थोड़ा धैर्य रखिए. हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं. हमारी तो लड़ाई ही रोज़गार और नौकरी को लेकर रही है. नई महागठबंधन की जो सरकार बनी है, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार जी कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “सरकार ने 15 अगस्त को ये घोषणा कर दी कि 10 लाख नौकरी और उसके अलावा भी रोज़गार की व्यवस्था करके उसे 20 लाख तक पहुँचाएँगे. ये साफ़ है कि. लोगों को नौकरियाँ और रोज़गार दोनों मिलेंगे. अभ्यर्थियों से प्रार्थना है कि ये आपकी सरकार है, जनता की सरकार है, ग़रीब की सरकार है. इस दिशा में हम लोग काम करेंगे.”

वही बीजेपी ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह छात्रों के साथ सरकार घोर अन्याय कर रही हैं और नौकरी का झांसा देकर उनको धोखा दिया जा रहा है.

 

]]>
https://theloksamvad.com/teacher-candidates-protested-in-patna-police-lathicharged-many-students-injured-tejashwi-ordered-an-inquiry/feed/ 0
तेजी से बढ़ रहें गंगा के जलस्तर ने चेतावनी सीमा को किया पार दियारा क्षेत्र के लोग सहमे https://theloksamvad.com/the-water-level-of-ganga-rising-fast-crossed-the-warning-limit-people-of-diara-area-were-scared/ https://theloksamvad.com/the-water-level-of-ganga-rising-fast-crossed-the-warning-limit-people-of-diara-area-were-scared/#respond Sun, 21 Aug 2022 10:26:39 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3431  

कई जगहों पर पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने की घटना और भारी बारिश से नदियों के जल स्तर में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही हैं जिससे गंगा सहित अन्य सहायक नदियां अपने उफ़ान पर हैं। गंगा के तटीय इलाकों में बाढ़ की सम्भावना भी बढ़ गई हैं । सूचना मिलने तक बक्सर में कल की अपेक्षा आज पानी मे करीब 13 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई हैं जो कल 59.32 था वह आज 59.450 तक पहुँच गया हैं जो चेतावनी रेखा से ऊपर हैं और जलस्तर का निरंतर बढ़ना जारी हैं।

बिहार जहाँ एक तरफ सूखा झेल रहा हैं वही अब दियारा सहित अन्य क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी मड़राने लगा है जिससे खेती बारी सहित जान माल की भी समस्या उत्पन्न हो गई हैं । हालांकि प्रशासन के तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है । आए दिनों तेजी से पिघल रहे ग्लैशियर और उत्तराखण्ड में बादल फटने की घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई हैं।

क्या होता हैं बादल फटना..

आसमान से किसी एक जगह पर तेज बारिश हो जाने को ही बादल फटना कहते हैं। बादल फटने से उस इलाके में बाढ़ सी स्थिति बन जाती है।कहीं भी बादल फटने की घटना उस समय होती है जब ज्यादा नमी वाले बादल एक जगह रुक जाते हैं और वहां मौजूद पानी की बूंदे आपस में मिल जाती हैं. इनके भार से बादल का घनत्व बढ़ जाता है और तेज बारिश होने लगती है । यह घटना ज्यादातर पहाड़ी इलाको में ही होती हैं। हिमांचल और उत्तराखंड की पहाड़ियों में क्षेत्रीय जलचक्र में बदलाव आना भी बादल फटने का कारण हैं।वही जलवायु परिवर्तन में आ रहे बदलाव के पीछे जंगलों में आग लगना, पेड़ों को कटान, कूड़े-कचरे को खुले में जलाना, पर्यटन स्थलों में अधिक संख्या में वाहनों का आना तथा जंगल में अवैध निर्माण इत्यादि मुख्य कारण हैं।

 

 

]]>
https://theloksamvad.com/the-water-level-of-ganga-rising-fast-crossed-the-warning-limit-people-of-diara-area-were-scared/feed/ 0
बिहार में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ https://theloksamvad.com/expansion-of-cabinet-in-bihar-31-ministers-including-tej-pratap-took-oath/ https://theloksamvad.com/expansion-of-cabinet-in-bihar-31-ministers-including-tej-pratap-took-oath/#respond Tue, 16 Aug 2022 09:15:12 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3410 पटना:

आज बिहार में नए मंत्रिमंडल का विस्तार  (Cabinet expansion in Bihar ) किया गया जिसमें लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव समेत 31 मंत्रियों ने राज्यपाल के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

नए मंत्रिमंडल विस्तार में राजद के तरफ से 16 विधायकों ने शपथ ली जबकि जदयू के 11 कांग्रेस के 2 और हम के एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही रहेगा जबकि 2 महत्वपूर्ण विभाग तेजस्वी यादव को मिलने के आसार हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जदयू के पास जो मंत्रालय थे उनमें कुछ फेरबदल किया गया है जबकि जो मंत्रालय बीजेपी के पास था सभी विभाग राजद के कोटे में जाने की सम्भावना हैं।

राजद के तरफ से निम्न लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली:-

हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव (यादव), उजियारपुर से विधायक आलोक मेहता (कुशवाहा), नोखा से विधायक अनिता देवी, फतुहा से विधायक रामानंद यादव (यादव), बेलागंज से विधायक सुरेंद्र यादव (यादव), बोधगया से विधायक कुमार सर्वजीत (जाटव), मधुबनी से विधायक समीर कुमार महासेठ, जोकीहाट से विधायक मोहम्मद शाहनवाज (मुस्लिम), मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर (यादव), कार्तिकेय मास्टर, कांटी से विधायक इसराइल मंसूरी (मुस्लिम), रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह (राजपूत), नरकटिया से विधायक शमीम अहमद (मुस्लिम), गरखा से विधायक सुरेंद्र राम (जाटव), साथ ही जिंतेंद्र राय और ललित यादव को मंत्री बनाया गया हैं.

जदयू कोटे से मंत्री:
जेडीयू में सरायरंजन से विधायक विजय चौधरी (भूमिहार), चैनपुर से विधायक जमा खान (मुस्लिम), अमरपुर से विधायक जयंत राज (कुशवाहा), भोरे से विधायक सुनील कुमार (जाटव), सुपौल से विधायक विजेंद्र यादव (यादव), एमएलसी संजय झा (ब्राह्मण), एमएलसी अशोक चौधरी (पासी), नालंदा से विधायक श्रवण कुमार (कुर्मी), धमदाहा से विधायक लेसी सिंह (राजपूत), बहादुरपुर से विधायक मदन सहनी (मछुआरा) और फुलपरास से विधायक शिला मंडल(धानुक) को मंत्री बनाया गया है।

कांग्रेस, हम और निर्दलीय सुमित सिंह ने भी ली शपथ:
वहीं, कांग्रेस में चेनारी से विधायक मुरारी गौतम (दलित) और कस्बा से विधायक अफाक अहमद (मुस्लिम) को मंत्री पद दिया गया है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम की ओर से संतोष मांझी को मंत्री बनाया गया है. जबकि चकाई विधानसभा से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह (राजपूत), जिनके दिवंगत पिता नरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के पुराने सहयोगी रहे थे, पिछली सरकार में मंत्री बनाए गए थे, उन्होंने भी शपथ ली।

कैबिनेट में सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम को जगह नहीं मिल पाई है, हालांकि ये भी महागठबंधन के घटक दल हैं।

]]>
https://theloksamvad.com/expansion-of-cabinet-in-bihar-31-ministers-including-tej-pratap-took-oath/feed/ 0
बिहार में बड़ी सियासी हलचल ,एनडीए गठबंधन टूटना लगभग तय! https://theloksamvad.com/big-political-stir-in-bihar-nda-alliance-is-almost-certain-to-break/ https://theloksamvad.com/big-political-stir-in-bihar-nda-alliance-is-almost-certain-to-break/#respond Thu, 11 Aug 2022 19:14:29 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3383 बिहार में बड़ी सियासी हलचल ,एनडीए गठबंधन टूटना लगभग तय!

]]>
https://theloksamvad.com/big-political-stir-in-bihar-nda-alliance-is-almost-certain-to-break/feed/ 0