admin – News https://theloksamvad.com Hindi News Portal in Bihar Wed, 09 Oct 2024 16:38:20 +0000 en-US hourly 1 https://theloksamvad.com/nullnull/ https://theloksamvad.com/nullnull/#respond Wed, 09 Oct 2024 16:38:10 +0000 https://theloksamvad.com/?p=3790 बक्सर एसपी शुभम आर्य ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना ,बक्सर वासियों के लिए की शुभ समृद्धि की कामना

]]>
https://theloksamvad.com/nullnull/feed/ 0
title of news https://theloksamvad.com/title-of-news/ https://theloksamvad.com/title-of-news/#respond Wed, 09 Oct 2024 11:54:47 +0000 https://theloksamvad.com/?p=3786 description of news

]]>
https://theloksamvad.com/title-of-news/feed/ 0
बिहार पुलिस के सिपाही ने किया कमाल सहायक अभियोजन पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा में पाई सफलता https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-3/ https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-3/#respond Sat, 09 Sep 2023 04:44:23 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3682 बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत और मोतिहारी के रहने वाले अफरोज अहमद ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी जिसका आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 2020 में किया गया था जिसके मुख्य परीक्षा का परिणाम कल घोषित हुआ जिसमें इनके द्वारा सफलता प्राप्त की गई है. हालांकि इस परीक्षा में अभी साक्षात्कार होना बाकी है लेकिन पुलिस की नौकरी करते हुए इनके द्वारा एक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की गई है आपको बताते चलें कि ये अपनी सेवाएं बक्सर के सीडीपीओ कार्यालय में भी दे चुके हैं ये मुख्य रूप से रहने वाले मोतिहारी के हैं वहीं इनके पिता बिहार पुलिस में ही एसआई के पद पर गोपालगंज में कार्यरत है. इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा,हाई स्कूल अरेराज से की तो वही इंटरमीडिएट ,ग्रेजुएशन और लॉ की पढ़ाई एमएस कॉलेज, मोतिहारी से की है. इन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इन्होंने अपनी पढ़ाई दिन और रात मिलाकर 8 घंटे कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सफलता को प्राप्त किया. वाकई यह एक अभूतपूर्व सफलता है जिसे आज युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है और इन्होंने बताया कि अगर ठान लिया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी और सफल व्यक्तित्व समय का मोहताज नहीं होता अगर वह ईमानदारी और धैर्य से अपने कार्य को करे तो सफलता उसे मिलनी ही है यह तय हैं .फिलहाल में अफरोज अभी विभागीय ट्रेनिंग डुमरांव स्थित बीएमपी में कर रहे हैं.

 

]]>
https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-3/feed/ 0
बिहार पुलिस के सिपाही ने किया कमाल सहायक अभियोजन पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा में पाई सफलता https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-2/ https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-2/#respond Sat, 09 Sep 2023 02:49:45 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3680 बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत और मोतिहारी के रहने वाले अफरोज अहमद ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी जिसका आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 2020 में किया गया था जिसके मुख्य परीक्षा का परिणाम कल घोषित हुआ जिसमें इनके द्वारा सफलता प्राप्त की गई है. हालांकि इस परीक्षा में अभी साक्षात्कार होना बाकी है लेकिन पुलिस की नौकरी करते हुए इनके द्वारा एक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की गई है आपको बताते चलें कि ये अपनी सेवाएं बक्सर के सीडीपीओ कार्यालय में भी दे चुके हैं ये मुख्य रूप से रहने वाले मोतिहारी के हैं वहीं इनके पिता बिहार पुलिस में ही एसआई के पद पर गोपालगंज में कार्यरत है.

इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा,हाई स्कूल अरेराज से की तो वही इंटरमीडिएट ,ग्रेजुएशन और लॉ की पढ़ाई एमएस कॉलेज, मोतिहारी से की है. इन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इन्होंने अपनी पढ़ाई दिन और रात मिलाकर 8 घंटे कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सफलता को प्राप्त किया. वाकई यह एक अभूतपूर्व सफलता है जिसे आज युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है और इन्होंने बताया कि अगर ठान लिया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी और सफल व्यक्तित्व समय का मोहताज नहीं होता अगर वह ईमानदारी और लगन से अपने कार्य को करे तो सफलता उसे मिलनी ही है यह तय हैं .फिलहाल में अफरोज अभी विभागीय ट्रेनिंग डुमरांव स्थित बीएमपी में कर रहे हैं.

 

]]>
https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer-2/feed/ 0
बिहार पुलिस के सिपाही ने किया कमाल सहायक अभियोजन पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा में पाई सफलता https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer/ https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer/#respond Sat, 09 Sep 2023 00:49:35 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3673 बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत और मोतिहारी के रहने वाले अफरोज अहमद ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी जिसका आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 2022 में किया गया था जिसके मुख्य परीक्षा का परिणाम कल घोषित हुआ जिसमें इनके द्वारा सफलता प्राप्त की गई है. हालांकि इस परीक्षा में अभी साक्षात्कार होना बाकी है लेकिन पुलिस की नौकरी करते हुए इनके द्वारा एक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की गई है आपको बताते चलें कि ये अपनी सेवाएं बक्सर के एसडीपीओ कार्यालय में भी दे चुके हैं ये मुख्य रूप से रहने वाले मोतिहारी के हैं वहीं इनके पिता बिहार पुलिस में ही एसआई के पद पर गोपालगंज में कार्यरत है. इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा,हाई स्कूल अरेराज से की तो वही इंटरमीडिएट ,ग्रेजुएशन और लॉ की पढ़ाई एमएस कॉलेज, मोतिहारी से की है.

इन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इन्होंने अपनी पढ़ाई दिन और रात मिलाकर 8 घंटे कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सफलता को प्राप्त किया. वाकई यह एक अभूतपूर्व सफलता है जिसे आज युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है और इन्होंने बताया कि अगर ठान लिया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी और सफल व्यक्तित्व समय का मोहताज नहीं होता अगर वह ईमानदारी और लगन से अपने कार्य को करे तो सफलता उसे मिलनी ही है यह तय हैं .फिलहाल में अफरोज अभी विभागीय ट्रेनिंग डुमरांव स्थित बीएमपी में कर रहे हैं.

]]>
https://theloksamvad.com/bihar-police-constable-did-amazing-success-in-main-examination-of-assistant-prosecution-officer/feed/ 0
बाहुबली नेता आनंद मोहन के कार्यक्रम में आपस मे भिड़े समर्थक मूर्ति अनावरण को लेकर हुआ हंगमा https://theloksamvad.com/in-the-program-of-bahubali-leader-anand-mohan-supporters-clashed-with-each-other-over-the-unveiling-of-the-statue/ https://theloksamvad.com/in-the-program-of-bahubali-leader-anand-mohan-supporters-clashed-with-each-other-over-the-unveiling-of-the-statue/#respond Sun, 13 Aug 2023 16:29:39 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3669 बिहार के चर्चित बाहुबली नेता आंनद मोहन और साथ में उनकी पत्नी लवली आनंद आज बक्सर पहुँचे हालाँकि यह पार्टी स्तरीय कार्यक्रम नही था बल्कि अपने समर्थकों से रूबरू होने के लिए उनके बीच आज उनकी उपस्थिति थी. इस कार्यक्रम में सभी पार्टियों के नेता जो उनके समर्थक रह चुके हैं वो उपस्थित थे.

कार्यक्रम के बीच मे ही समर्थक आपस मे भीड़ गए चूँकि मामला दिवंगत पूर्व सांसद एवं डुमरांव महाराज स्व.कमल सिंह की मूर्ति का अनावरण को लेकर हुआ ; कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब महाराजा का निधन हुआ था तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की थी कि इनकी मूर्ति की अनावरण डुमरांव में किया जाएगा लेकिन आज तक यह संभव नहीं हो पाया ऐसा उनका कहना था हालांकि इस हंगामे को खुद आनंद मोहन ने बीच बचाव कर शांत कराया और अश्वासन दिया कि इस बात को सरकार तक पहुचाया जाएगा.

आगे अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि अब राजनीति जातिवादी नही रह गई हैं हमे इसपर समग्रता से सोचने की जरूरत हैं जिससे बिहार को विकसित किया जा सके. इसके लिए हमे किसी मुकाम तक पहुंचना पड़े तो हम चूकेंगे नही क्योंकि हम क्षत्रिय हैं और हमारे प्रेणास्त्रोत भगवान राम ,महाराणा प्रताप, वीर कुंवर सिंह हैं जिन्होंने अपने क्षत्रिय धर्म का पालन किया था. आगे उन्होंने बिहार में हो रही राजनीति पर भी खूब तंज कसे और कहा कि बिहार आज भी विकास की राह देख रहा हैं जिसमें धार देने की जरूरत हैं और इसके लिए हमे एकजुट होकर ,सबको साथ लेकर आगे चल होगा.ok

]]>
https://theloksamvad.com/in-the-program-of-bahubali-leader-anand-mohan-supporters-clashed-with-each-other-over-the-unveiling-of-the-statue/feed/ 0
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी के सम्मान में आयोजित हुआ विदाई समारोह https://theloksamvad.com/farewell-ceremony-organized-in-honor-of-block-development-officer-deepchand-joshi/ https://theloksamvad.com/farewell-ceremony-organized-in-honor-of-block-development-officer-deepchand-joshi/#respond Fri, 21 Jul 2023 03:24:14 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3660 यू तो लोगो का आना जाना लगा रहता हैं लेकिन जो अपने पद पर रहकर और कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करे तो उसको उसके कार्यो के लिए हमेशा याद किया जाता हैं .ऐसी ही कुछ कहानी तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी की हैं जिनका पदस्थापन दूसरे प्रखंड में हुआ है. उनके कार्यो को याद करते हुए उन्ही के कार्यालय में आईटी के पद पर कार्यरत कमलेश कुमार बताते हैं कि जब कभी ऐसी समस्या जिनका समाधान निकलना मुश्किल होता था उस समय समस्या का निदान कैसे हो सबको बुलाकर और सबसे मिलकर ,बातकर उस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश हमेशा इनके द्वारा की जाती थी तो वही कार्यालय में कम्प्यूटर कक्ष के संचालनकर्ता निर्मल कुमार बताते हैं कि अपने कार्यालय और दिनचर्या के कार्य से इतर ऑफिस के सदस्यों के दुःख सुख में हमेशा शामिल रहने के लिए भी हमेशा इनको याद किया जाएगा.

विदाई सम्मान समारोह का आयोजन बक्सर प्रखण्ड के सभागार में किया गया जिसमें कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे और उनको भावभीनी विदाई दी गई.

]]>
https://theloksamvad.com/farewell-ceremony-organized-in-honor-of-block-development-officer-deepchand-joshi/feed/ 0
टॉपटेन वांक्षित अपराधी मनमोहन उर्फ मोहन चौहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार कई मामलों में थी पुलिस को तलाश https://theloksamvad.com/police-arrested-top-ten-wanted-criminal-manmohan-alias-mohan-chauhan-police-was-looking-for-him-in-many-cases/ https://theloksamvad.com/police-arrested-top-ten-wanted-criminal-manmohan-alias-mohan-chauhan-police-was-looking-for-him-in-many-cases/#respond Fri, 14 Jul 2023 17:35:34 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3653 बक्सर पुलिस लगातार बढ़ते अपराध के प्रति अब सजग दिख रही हैं तो वही टॉप टेन कुख्यात अपराधीयों की सूची भी बनाकर ताबड़तोड़ धरपकड़ का काम जारी हैं .इसी फेहरिस्त में आज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव का रहने वाला शातिर अपराधी मनमोहन उर्फ मोहन चौहान जिसपे लूट,डकैती समेत कई केसेज दर्ज हैं जो पुलिस का नासूर बना था आज पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया .

बक्सर एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह कई दिनों से फरार चल रहा था और यह कई मामलो में वांक्षित था जिसको अंततः आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी हैं. आगे उन्होंने बताया कि बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की हैं जिसके अनुसार धरपकड़ जारी हैं और अपराध को रोकने के लिए यह निरन्तर जारी रहेगा.

इस टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक गोरख राम ,मुफ्फसिल थाना प्रभारी राहुल कुमार,डीआईयू प्रभारी यूसुफ अंसारी इत्यादि शामिल रहे.

]]>
https://theloksamvad.com/police-arrested-top-ten-wanted-criminal-manmohan-alias-mohan-chauhan-police-was-looking-for-him-in-many-cases/feed/ 0
मिथलेश पाठक ने बक्सर लोकसभा के लिए ठोकी ताल युवाओं का मिला जबरजस्त समर्थन https://theloksamvad.com/mithlesh-pathak-got-overwhelming-support-from-thoki-taal-youth-for-buxar-lok-sabha/ https://theloksamvad.com/mithlesh-pathak-got-overwhelming-support-from-thoki-taal-youth-for-buxar-lok-sabha/#respond Mon, 10 Jul 2023 17:10:08 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3650 लोकसभा चुनाव अब  नजदीक आते जा रहा हैं जिसमें अब कुछ ही समय शेष बचा हुआ हैं .इस चुनाव के मद्देनजर नए चेहरे भी अब मैदान में दिखने लगे हैं. बक्सर के रहने वाले प्रसिद्ध व्यवसायी एवम समाजसेवी मिथलेश पाठक ने आज यह ऐलान कर दिया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहेंगे, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.

आज बक्सर में उनके द्वारा विशाल मोटरसाइकिल महारैली का आयोजन किया गया जिसमें बक्सर के हज़ारों युवाओ ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर इनके महारैली को सफल बनाया.उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज बक्सर की स्थिति ठीक नही हैं जहाँ बक्सर का स्थान स्वच्छता के मामले में निचले पायदान पर हैं तो वही अस्पताल, रोड, नली,गली ,शिक्षा और युवाओ के लिए बक्सर में कोई रोजगार का साधन उपलब्ध नहीं हैं साथ ही धार्मिक स्थल होने के नाते बक्सर का कुछ भी ऐसा विकास नही हो पाया जिससे बक्सर को धार्मिक रूप में अलग पहचान मिल सके और साथ ही पर्यटन का विकास हो जबकि यह एक प्रतिनिधि के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए .आगे उन्होंने बताया कि अगर समाज का समर्थन हमे मिलता है तो अपना बक्सर पूरे देश मे अपनी एक अलग पहचान के रूप में देखा जाएगा .

यह महारैली किला मैदान होते हुए पीपी रोड, मेन रोड, गोलम्बर पर इनके द्वारा जनसभा को सम्बोधित किया गया और सभी युवाओ और बक्सर वासियों को इस सफलतम आयोजन के लिए आभार प्रकट किया गया .

]]>
https://theloksamvad.com/mithlesh-pathak-got-overwhelming-support-from-thoki-taal-youth-for-buxar-lok-sabha/feed/ 0
बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 20 लाख के गहने के साथ दो सहोदर भाई गिरफ्तार https://theloksamvad.com/big-success-for-buxar-police-two-siblings-arrested-with-jewelry-worth-20-lakhs/ https://theloksamvad.com/big-success-for-buxar-police-two-siblings-arrested-with-jewelry-worth-20-lakhs/#respond Sun, 09 Jul 2023 16:00:14 +0000 https://techbuyhelp.com/theloksamvad.com/?p=3647 बक्सर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 5 अप्रैल को  इस्माइलपुर गांव निवासी गफूर मियां के घर से करीब 20 लाख के गहनो की चोरी हुई जिसकी शिकायत इनके द्वारा मुफ्फसिल थाने में कराई गई जिसके बाद पुलिस की सात सदस्सीय टीम गठित कर जाँच की कारवाई शुरू की गई .जाँच के दौरान सीसीटीवी के सहारे पुलिस ने दो चोरो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की चतुर्थवर्गीय रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर के आंगन में  एक तलाब के किनारे चोरी के सभी जेवरातों को जमीन में दबाकर रखा गया हैं. जब पुलिस उस स्थान पर पहुची तो पाया कि सारे गहने यही पर हैं जिसे पुलिस के द्वारा खुद पानी के अंदर सर्च कर बरामद कर लिया गया.

एसपी मनीष कुमार ने बताया की दोनों चोर आपस मे भाई हैं और गृह स्वामी का रिश्तेदार हैं शिकायत प्राप्त होते ही मामले का उद्भेदन कर लिया गया .

इस बड़ी सफलता को प्राप्त करने में बक्सर पुलिस उपाधीक्षक गोरख राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी राहुल कुमार ,कांड के आईओ संजीत कुमार शर्मा ,मनोरंजन कुमार,सुनील कुमार निर्झर,आशिष कुमार ,चौकीदार इंद्रेश यादव इत्यादि शामिल थे. वही एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आपराधिक मामलों और अपराधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई हैं और आगे ऐसी घटनाएँ न हो इसके लिए पुलिस सदैव तत्पर हैं.

]]>
https://theloksamvad.com/big-success-for-buxar-police-two-siblings-arrested-with-jewelry-worth-20-lakhs/feed/ 0